Sunday, June 4, 2023

पठान पर एकाएक भड़कीं Kangana Ranaut, कल ही की थी तारीफ, बोलीं- ‘तुम खेलो तो गेम, हम करें तो शेम’

Kangana Ranaut स्टैंड अप कॉमेडियन अतुल खत्री के एक ट्वीट पर भड़क गई, जिसमें अतुल खत्री ने पठान के बारे में बात करते हुए लिखा कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि और निर्देशन के मामले में फिल्म बहुत अच्छी है.

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड के शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्में पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्विटर पर फिर से पठान पर गुस्सा जाहिर किया. जबकि 1 दिन पहले ही शाहरुख खान की फिल्म कि उन्होंने तारीफ की थी. कंगना राणावत स्टैंड अप कॉमेडियन अतुल खत्री के एक ट्वीट पर भड़क गई, जिसमें अतुल खत्री ने पठान के बारे में बात करते हुए लिखा कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि और निर्देशन के मामले में फिल्म बहुत अच्छी है. फिल्म को मिले रिएक्शन और कलेक्शन को देखते हुए यह उन लोगों के चेहरे पर जोरदार थप्पड़ है जो बिना किसी वजह के बॉलीवुड के पीछे पड़े हैं. यह जनता की राइटविंग के खिलाफ की गई एक शांतिपूर्वक क्रांति है.

- Advertisement -

इस बात के कंगना रनौत पर गुस्सा आ गया उन्होंने अतुल खत्री के इस ट्वीट पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि अगर पठान की कामयाबी को खुले तौर पर और बेशर्मी के साथ लेफ्ट विंग राजनीति की सफलता से जोड़ा जा रहा है, जो एक पार्टी (कांग्रेस) से जुड़ी है, तो राइट विंग की विचारधारा के विरोध पर फिल्म इंडस्ट्री क्यों गलत तरीके से निशाना साधने की बात कहती है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पहले ये तय कर लीजिए कि फिल्में या कला राजनीतिक हैं या नहीं.

कंगना ने किया दूसरा ट्वीट

अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा कि अगर फिल्में राजनीतिक होती है, तो विपक्ष की लड़ाई न्यायसंगत नहीं है. ऐसा नहीं हो सकता है कि जब आप जीतें, तो आप फिल्मों को सियासी बता दीजिए और हमारे चेहरों पर चिपका दीजिए. जब हम जीतें, तो बेईमानी को लेकर रोने लगो और हमें सियासी एजेंडा के लिए कला का अपमान करने वाले राइटविंग के कट्टरवादी कहकर शर्मिंदा करो. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि लॉजिक की मां-बहन मत करो, सुधर जाओ.

चेतावनी देते हुए कंगना राणावत ने लिखा अगर फिल्म इंडस्ट्री पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा को खत्म करने की हिम्मत नहीं दिखा सकता है, तो उन्हें ऐसे प्रोपेगेंडा की निंदा करने के लिए अपनी फिल्मों का इस्तेमाल करना चाहिए. ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि तुम खेलो तो गेम हे, हम खेलें तो शेम है. ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने लिखा कि बाद में मत रोना, हम तो कलाकार हैं, अभी से औकात में रहो.

कंगना ने शाहरुख की फिल्म पठान का नाम बदलकर इंडियन पठान करने को बोला. इसी के साथ ही कंगना ने लिखा कि फिल्म हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और आईएसआई को गुड लाइट में दिखाती है और शानदार तरीके से चल भी रही हैं. यह भारत की भावना है, जो तमाम भारत और फैसलों से ऐसे महान बनाते हैं.

इसे भी पढ़ें-Indus Water Treaty: पाक को भारत से नहीं मिलेगा अब पानी! जारी किया गया नोटिस

- Advertisement -

More articles

Latest article