फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज पूरा एक महीना हो चुका है. लेकिन अभी तक पुलिस इस सुसाइड मिस्ट्री को सुलझा नहीं पाई है. हालांकि सुशांत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म की राजनीति ने जन्म ले लिया है. इस विवाद को लेकर कई सेलेब्रिटियों पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, महेश भट्ट, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर भी शामिल हैं. इन सबके खिलाफ बॉलीवुड की जुझारू एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है. वहीं इन सबके बीच कंगना के विरोध में सोनाक्षी ने तापसी पन्नू का समर्थन करते हुए तंज कसा है. बता दें कि सुशांत सिंह की मौत को लेकर शुरू से ही कंगना रनौत बॉलीवुड की काली सच्चाई के बारे में खुलासे करती रही हैं. वहीं सुशांत सिंह की मौत का कारण कहीं न कहीं नेपोटिज्म भी रहा है, जिस वजह से सुशांत को ऐसा कदम उठाना पड़ा, हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस लगातार उनके करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. अभी तक कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-सुशांत सुसाइड मिस्ट्री में बड़ा खुलासा! रिया चक्रवर्ती के पास थी इसकी सारी जानकारी
बहरहाल सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘आप पर गर्व है तापसी, जिस गरिमा, परिपक्वता और ईमानदारी के साथ आपने जवाब दिया है, लोगों के दिल में आपके प्रति सम्मान और बढ़ गया है। आप के लिए और अधिक शक्ति।’
बता दें हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मामले पर चर्चा की थी. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए. कंगना ने तापसी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर उन्हें करण
जौहर इतने पसंद हैं तो वह अभी तक बी ग्रेड एक्ट्रेसेस क्यों हैं? कंगना ने तापसी और स्वरा का उदाहरण देते हुए कहा कि ये दोनों देखने में आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से बेहतर हैं और एक्टर भी बेहतर हैं. फिर भी इन्हें बड़ी फिल्में न मिलने का कारण नेपोटिज्म है और इससे यह बात साबित होती है.
कंगना के इस सवाल पर तापसी ने जवाब देते हुए कहा-‘मैंने सुना क्लास 12 और 10 के रिजल्ट के बाद हमारा रिजल्ट भी आ गया है. और हमारा ग्रेड सिस्टम अब ऑफिशल है? अभी तक तो नंबर सिस्टम पर वैल्यू डिसाइड होती थी ना?’ वहीं सोनाक्षी के बाद ऋचा चड्ढा ने भी तापसी का सपोर्ट करते हुए लिखा था- ‘शुक्रिया तापसी, यह ऐसा समय है जिसमें
हम सभी को साथ रहना चाहिए। शूट्स रुके हुए हैं, कास्ट और क्रू के पास जॉब नहीं है, ऐसे में हमें एक पॉजिटिव वर्क कल्चर बनाना चाहिए। खुद को किसी को भी जवाब देने से रोकना चाहिए। इंडस्ट्री सेफ रहेगी और उसमें जहर नहीं घुलेगा।’
बहरहाल सुशांत सिंह की मौत की आग अब बॉलीवुड में फैलती ही जा रही है. फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बहस अपने चरम पर है. कहा जा रहा है कि अब परिवारवाद की लड़ाई दो खेमों में बंट गई है. एक खेमा सलमान खान, करण जौहर
का समर्थन कर रहा है तो एक खेमा भाई भतीजावाद के लिए जिम्मेदार लोगों पर तंज कस रहा है. हालांकि इन सबके बीच बॉलीवुड की शेरनी कही जाने वालीं कंगना रनौत अपने तीखे अंदाज से नेपोटिज्म की पूरी पोल खोल रही हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन सुशांत की मौत को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं, वहीं सुशांत सुसाइड के सीबीआई जांच की मांग भी उठ रही है.
ये भी पढ़ें:-कंगना की सपोर्ट में आईं बबीता फोगाट, कहा- करण जौहर ने फैलाई गंदगी, इस गैंग की फिल्में करें बॉयकॉट