कंगना रनौत ने कांग्रेस सांसद पर किया पलटवार, कहा- ‘मैं कमर नहीं हिलाती, हड्डियां तोड़ती हूं’

बॉलीवुड की पन्गा क्वीन कंगना रनौत ने कांग्रेस के पूर्व सांसद सुखदेव पांसे की टिप्पणियों पर ट्ववीट के माध्यम से पलटवार किया है। बता दें कांग्रेस के पूर्व सांसद ने कंगना को ‘नाचने गाने वाली’ (आइटम गर्ल) बताया था। कंगना ने सांसद सुखदेव पांसे पर पलटवार करते हुए ‘बेवकूफ’ बताया है। कंगना ने ट्वीट में लिखा- ‘ये जो कोई भी मूर्ख है, नहीं जानता है कि मैं दीपिका, कैटरीना या आलिया भट्ट नहीं हूं… मैं अकेली हूं जिसने आइटम नंबर करने से इनकार कर दिया था। मैंने बड़े हीरो (खान/कुमार) के साथ फिल्म को इनकार कर दिया था, जिसके कारण पूरा बॉलीवुडीया गैंग मर्द-औरतें मेरे खिलाफ हो गई हैं। मैं एक राजपूत महिला हूं मैं कमर नहीं हिलाती हूं, हड्डियां तोड़ती हूं’।
इसे भी पढ़ें:- Bigg Boss की इस बात पर फूट-फूट कर रोती दिखाई दीं रुबीना-राखी, वीडियो देख आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम
कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर अपनी विचारधारा की बात करने के लिए ट्रोल भी किया है। उनके ट्रोलर्स ज्यादातर विरोधी विचारधारा के होते हैं। ज्ञात हो कि कंगना हाल ही में मध्यप्रदेश में फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग कर रही थी। उसी दौरान खबर आई कि कांग्रेस के कुछ नेता मध्यप्रदेश में ‘धाकड़’ फिल्म की शूटिंग रोकने के लिए आंदोलन करने की धमकी दे रहे थे।
Whoever this fool is does he know I am no Deepika Katrina or Alia…. I am the only one who refused to do item numbers, refused to do big hero ( Khan /Kumar) films which made entire Bullywoodiya gang men +women against me. I am a Rajput woman I don’t shake ass I break bones. https://t.co/6mBxxfVL1e
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 19, 2021
कांग्रेस के पूर्व सांसद और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सुखदेव पांसे ने कहा है कि कंगना ने किसानों का अपमान किया है। सांसद ने आरोप लगाया कि राज्य पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है। पिछले सप्ताह कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि वह कंगना रनौत की फिल्म की शूटिंग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
MP: Congress MLA Sukhdev Panse says, "Kangana jaisi nachne gane wali mahila kisanon ke swabhiman ko thes pahuchaye…Police baton charges Congress, who's standing for farmers…" while submitting memorandum to Dist Collector over lathi-charge on party workers in Sarni. (19.02) pic.twitter.com/hNAj2FK65R
— ANI (@ANI) February 20, 2021
जानकारी के अनुसार पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सुखदेव पानसे ने पुलिस एक्शन को लोकतंत्र के विरुद्ध बताया है। सुखदेव ने कहा, ‘पुलिस को कंगना रनौत की कठपुतली की तरह काम नहीं करना चाहिए क्योंकि सरकारें बदलती रहती हैं।
इसे भी पढ़ें:- पहली बार दामाद से गाउन में मिली थी प्रियंका की मां, हो गईं थीं uncomfortable