Thursday, March 30, 2023

Bollywood में से किसी को अपने घर नहीं बुलाना चाहतीं Kangana Ranaut, कही ऐसी बात

Must read

- Advertisement -

अपने बेबाक बयानों से लोगों को हैरान करने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) तक उन एक्ट्रेसेस में आती है, जो बिना सोचे समझे अपनी बात रखती हैं. कंगना किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं. कई बार उन्होंने नेपोटिज्म और बॉलीवुड के स्टार्स पर भी बयान दिया है. कंगना के कंट्रोवर्सी स्टेटमेंट कई बार उन्हें चर्चा में लाते हैं. कुछ समय पहले कंगना ने एक बयान दिया था और कहा था कि कोई भी ऐसा बॉलीवुड स्टार नहीं है जिसको वो अपने घर बुलाना चाहती हैं.

कंगना का जवाब

- Advertisement -

कंगना से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि “इस सेवा के लायक बॉलीवुड में कोई नहीं है. घर तो बिल्कुल भी बुलाओ ही नहीं. कहीं बाहर मिल लो तो ठीक है, लेकिन घर किसी को मत बुलाओ”. फिर जब अभिनेत्री सेKangana Ranaut सवाल किया गया कि इंडस्ट्री में उनका कोई सिंगर फ्रेंड भी नहीं है, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, “हां, बिल्कुल भी नहीं. ये लोग है ही नहीं मेरे दोस्त बनने लायक. क्वालिफिकेशन चाहिए होती है मेरा दोस्त बनने के लिए”.

कंगना का वर्कफ्रंट

अगर कंगना के काम की बात करें तो बहुत जल्द हो चंद्रमुखी 2 में नजर आने वाली है. इसी फिल्म पर हिंदी रीमेक भूल भुलैया बनी थी. इस फिल्म में कंगना के साथ साउथ के बड़े स्टार राघव लॉरेंस दिखाई देंगे. इसी के साथ ही फिल्म मेंKangana Ranaut, Bollywood, Film Mafia, SPY लक्ष्मी मेनन और वदेवेलू भी मुख्य रोल में नजर आने वाली हैं. कंगना ने अपने हिस्से की शूटिंग को पूरा कर लिया हैKangana Ranaut जिसके बाद उन्होंने इमोशनल पोस्ट भी लिखा था. इस पोस्ट में उन्होंने राघव की तारीफ करते हुए कहा था कि उनके लिए इतने समय बाद सभी को अलविदा कहने में बहुत मुश्किल हो रही है.

ये भी पढ़ें:-लड़ाई होने पर Alia Bhatt बन जाती हैं वकील, एक्टर ने किया खुलासा

- Advertisement -

More articles

Latest article