बॉलीवुड एक्ट्रेस अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ से काजोल का लुक सामने आ गया है। इस फिल्म में काजोल सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभाने वाला है। हालांकि इस फिल्म काजोल बिल्कुल ही अगल अदांज में नजर आ रही है।आज से पहले काजोल किसी भी फिल्म में ऐसे अवतार में नजर आई है लेकिन जिस तरह काजोल का लुक सामने आए आया है। उसे देख हर कोई हैरान है।
फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ में अपना फर्स्ट लुक काजोल ने ही सोशल मीडिया शेयर किया।
इस दौरान काजोल ने लिखा,‘मैं आपको हारने नहीं दूंगी। तानाजी द अनसंग वॉरियर 10 जनवरी 2010 को रिलीज होगी। ट्रेलर कल यानि 19 नवंबर को रिलीज होगा।’
https://www.instagram.com/p/B4_elC4JA4A/?utm_source=ig_embed
काजोल से पहल इस फिल्म में बाकि कलाकालों के लुक सामने आ चुके है। जिसमें अजय, सैफ अली खान भी शामिल है। बता दें कि अजय देवगन के लिए उनकी ये फिल्म काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये फिल्म काजोल की 100वीं फिल्म है। जिसमें अजय मराठा योद्धा के रोल में नजर आने वाले है। वही सैफ अली खान इस फिल्म में उदयभान सिंह राठौड़ के रोल में नजर आएंगे। अजय और सैफ के के साथ इस फिल्म में अजय सूबेदार भी नजर आने वाले है। जो तानाजी मालुसरे के रोल को प्ले करते हुए दिखेंगे। दिलचस्प बात तो ये है कि इस फिल्म 3D में रिलीज किया जाएगा। जिसके चलते लोगों के बीच ये फिल्म ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। ये भी पढ़ें:- सैफ ने अपनी फिल्म के दौरान पहली पत्नी अमृता को किया याद, कहा- ;एक वही थीं जो मुझे;