Yug Devgan: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री काजोल को आज के समय में कौन नहीं जानता है काजल और अजय देवगन की जोड़ी बी टाउन की सबसे चर्चित जोड़ियां में से एक मानी जाती है। अजय देवगन और काजोल के दो बच्चे हैं न्यासा देवगन और युग देवगन। अब इसी बीच काजोल और अजय देवगन के बेटे युग देवगन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।
नानी तनुजा के साथ दिखे युग देवगन
अभी हाल ही में काजल की मां तनुजा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई है। इस दौरान उनके साथ उनके नाती युग देवगन और बेटी काजोल भी दिखाई दी हैं। युग और तनुजा गाड़ी से उतरे तो युग में सबसे पहले अपनी नानी की तरह हाथ बढ़ाया और उनका सहारा बनकर आगे बढ़े। एयरपोर्ट के गेट पर पहुंचने तक युग ने नई यानी की तनुजा का हाथ नहीं छोड़ा। इस दौरान युग देवगन बहुत ही अलग अंदाज में दिखाई दे रहे थे।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
युग देवगन के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ढेर सारे कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’मुझे तो अभी से इस पर क्रश हो गया है।’ एक ने लिखा, ‘ये पक्का बड़ा होकर हीरो बनेगा’ एक यूजर ने लिखा,’ये लकी बच्चा है जिसे अपने ग्रेंड पेरेंट का प्यार मिल रहा है।’ दूसरे ने लिखा, ‘मैं तो अजय देवगन और काजोल के बेटे युग का फैन हो गया।’
Read More-बेटी के साथ टेलर शिफ्ट काॅन्सर्ट में Raveena Tandon ने की मस्ती, वायरल हो रहा मां-बेटी का वीडियो
