TMKOC : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) शो बहुत दिनों से लोगों को गुदगुदाता आ रहा है। ये शो हर दिन नई सुर्खियां बटोरता हुआ नजर आता है। अब एक बार फिर से TMKOC सुर्खियों में है। इसके पीछे की वजह है लगातार कलाकार इस शो को छोड़ते हुए जा रहे हैं। अभी तक कई कलाकारों ने शो को छोड़ दिया है। यही नहीं बल्कि जो कलाकार 15 सालों से इस शो का हिस्सा थे उन्होंने भी शो को छोड़ दिया।
गायब हुआ पुराने तारक मेहता
तारक मेहता के रोल में दिखाई देने वाले शैलेश लोढ़ा है और टप्पू यानी की राज अनादकट भी इस शो को अलविदा कह चुके हैं। जब इन कलाकारों ने एक साथ शो छोड़ा तो फैंस बहुत निराश हो गए ,तो वह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको देखकर आप हैरान हो जाएंगे।
वायरल हुआ जेठालाल का वीडियो
वायरल वीडियो में एक छोटा सा बच्चा जेठालाल से कुछ ऐसा बोल देता है,जिसको जानकर वह बहुत बड़ा जाते हैं इस वीडियो में आप देखेंगे कि दिलीप जोशी गुजराती इवेंट में शामिल हुए हैं। इस इवेंट के दौरान ने एक बच्चे ने जेठालाल के बारे में कुछ ऐसा बोला जिसे सुनकर वो हैरान हो गए फिर वह बोलते हैं। आप किस क्लास में हो बेटा इसके आगे वह कहते हैं 10th में हो तो तुम और बबीता जी की बात कर रहे हो इसे सुनने के बाद हर कोई हंसने लगता है। दिलीप जोशी जेठालाल के कैरेक्टर में बहुत अच्छे लगते हैं इस शो में काम करने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग बहुत अधिक हो गई।
टीवी से शुरु किया काम
जेठालाल के अलावा उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में भी काम किया है। सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन में उनको देखा गया। फिलहाल जब बड़े पर्दे पर दिलीप जोशी का सिक्का नहीं चल पाया तो उन्होंने छोटे पर्दे पर ही अभिनय दिखाना शुरू कर दिया है कि तारक मेहता के अलावा दिलीप जोशी ने बहुत सारे शो भी किए, लेकिन उनको पापुलैरिटी तारक मेहता में जेठालाल से ही प्राप्त हुई।
Read More-मशहूर टीवी एक्ट्रेस Sana Amin Sheikh ने पति से लिया तलाक बताई बड़ी वजह कहा, ‘शादी के बाद हम…’