Jaya Bachchan: अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। जया बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बिग बी की पत्नी यानि जया बच्चन को गुस्सा भी बहुत जल्दी आता है। जया बच्चन का करियर इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि राजनीतिक में भी बहुत अच्छा रहा है। इन दिनों जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस वीडियो में जया बच्चन फैंस पर भडकती हुई नजर आ रही है। इस बीच उनके साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं। अभिषेक बच्चन और जया बच्चन का वीडियो आज सुबह का ही है।
फैंस पर भड़कती नजर आई जया बच्चन
मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन का एक लेटेस्ट वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फैंस पर जया बच्चन किस कदर भड़कती हुई नजर आ रही हैं। आज सुबह जया बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ भोपाल गई थी जहां पर दोनों ने न्यू मार्केट स्थित कालीबाड़ी में पूजा अर्चना की है। जैसे ही अभिषेक बच्चन और जया बच्चन को फैंस ने एक साथ देखा तो सभी लोग एक्साइटेड हो गए और अपनी खुशी रोक नहीं पाए। अभिषेक बच्चन और जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने लगे इस पर बच्चन जया बच्चन बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। अभिषेक बच्चन ने तो सभी के साथ हंसी खुशी से सेल्फी ले रही लेकिन जब सभी लोगों ने जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने गए एक्ट्रेस भड़कती हुई नजर आई हैं। जया बच्चन ने चिल्लाते हुए बोली कहा, जब हाथ में माइक है तो चिल्ला क्यों रहे हैं। जया बच्चन ने कहा, ‘आंखों में लाइट लगा रहे हो आप को शर्म नहीं आती क्या कर रहे हैं आप लोग?’
View this post on Instagram
जया बच्चन का वर्क फ्रंट
मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन का यह रवैया फैंस को थोड़ा हैरान कर रहा था। जया बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में निकाली है। जया बच्चन बहुत जल्द मूवी राकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में जया बच्चन के साथ रणवीर सिंह, धर्मेंद्र शबाना, आलिया भट्ट भी नजर आएंगी । भाई अभिषेक बच्चन की बात करो तो अभिषेक बच्चन बहुत जल्द SSS-7है। अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की शूटिंग अभी चल ही रही है इसके अलावा अभिषेक बच्चन एक वेब सीरीज में भी नजर आने वाले हैं। अभिषेक बच्चन बहुत जल्द एक धमाकेदार फिल्म में नजर आने वाले हैं।