Jason Derulo Urvashi Rautela: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला बहुत ज्यादा पॉपुलर है. इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है. बहुत सारी फिल्मों में वे नजर आई, लेकिन सुर्खियों में रहने का कारण उनका काम से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ है. कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत संग रिलेशन में थी. अब उनके गाड़ी से निकलते देखा गया, उनकी गाड़ी में एक लड़का था भी थी, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
कौन था गाड़ी में लड़का
उर्वशी रौतेला को डिनर डेट पर देखा गया और उनकी गाड़ी में एक लड़का भी बैठा था. बता दें कि उर्वशी की गाड़ी में बैठा यह करोड़पति लड़का कोई और नहीं बल्कि अमेरिकन सिंगर और सॉन्गराइटर जेसन डेरुलो (Urvashi Rautela and Jason Derulo) हैं. उर्वशी और जेसन एक साथ क्या कर रहे हैं. आइए इस बारे में बात करते हैं.
View this post on Instagram
वीडियो का पूरा सच
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले उर्वशी गाड़ी से उतरती हैं, फिर पीछे से जेसन डेरुलो उर्वशी के बगल में खड़े होते हैं. साथ में दोनों मीडिया के सामने पोज भी देते हैं. कुछ दिन के लिए जैसन भारत आए हुए हैं. बता दें कि उर्वशी और जैसन काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक साथ एक गाने पर काम भी कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-Youtuber Armaan Malik के राजसी है ठाठ-बाट, करोड़ो में हैं कमाई