Jacqueline Fernandez Gets Beil: 200 करोड़ रुपए के मनी लांड्रिंग केस में जैकलीन फर्नाडिस को पटियाला हाउस कोर्ट ने आज बहुत बड़ी राहत दे दी है। जैकलीन फर्नांडीस को आज मंगलवार 15 नवंबर को 2लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई है। हालांकि ईडी ने इसका विरोध भी किया था लेकिन एक्ट्रेस को फिर भी पटियाला हाउस हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी है। हालांकि इसी के साथ पटियाला हाउस कोर्ट ने इसी के साथ बहुत बड़ी हिदायत भी दी है कि वह कोर्ट के बिना इजाजत से देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकती हैं। दरअसल आपको बता दें एक्ट्रेस का नाम थक चुके चंद्रशेखर के साथ जोड़ा जा रहा था कहा जा रहा था। कि 200 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग के बारे में एक्ट्रेस सब कुछ जानती थी फिर भी उन्होंने पुलिस को नहीं बताया था। सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नाडिस को काफी महंगे तोहफे भी दिए थे।
ईडी ने जमानत पर जताई थी आपत्ति
आपको बता दें ईडी ने जैकलीन फर्नाडिस को मिली जमानत का विरोध किया था। ईडी ने कहा था कि जैकलीन मौज-मस्ती के लिए 7.14 करो रुपए उड़ा दिए थे। ईडी का दावा था कि एक्ट्रेस ने भागने की पूरी कोशिश की है उनके पास बहुत सारा पैसा है। इतना ही नहीं कोर्ट ने ईडी पर गिरफ्तारी को लेकर भी सवाल जवाब किया था। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले की जांच के दौरान जैकलिन फर्नाडिस को गिरफ्तार नहीं करने का फैसला करने वाली केंद्रीय एजेंसी से सवाल किया था। विशेष न्यायाधीश ने कहा आपने एलओसी जारी करने के बावजूद जांच के दौरान जैकलिन को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया? जबकि अन्य आरोपी जेल में है तो फिर इन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? गिरफ्तारी न करने के पीछे का कारण भी होना चाहिए।
पटियाला हाउस कोर्ट ने दी बड़ी राहत
आज मंगलवार को पटियाल हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नाडिस को बहुत बड़ी राहत दे दी है। जैकलीन फर्नांडीस का नाम जबसे मनी लांड्रिंग केस में फंसा था तब से ही उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही थी। यहां तक यह कहा गया था कि एक्ट्रेस सुकेश चंद्रशेखर को अपने सपनों का राजकुमार बताती हैं। वही आपको बता दे अदालत के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए एजेंसी की ओर से पेश अधिवक्ता शैलेश पाठक ने बताया है कि अभिनेत्री के खिलाफ पहले से ही एक लुक आउट सर्कुलर खुला था। अभिनेत्री और ईडी के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने गुरुवार को अपना आदेश सुरक्षित रख दिया था और आज अपना फैसला सुना दिया है।
Read More-Jacqueline Fernandez की बढ़ी मुश्किलें, सुकेश ठग मामले में एक्ट्रेस पहुंची पटियाला हाउस कोर्ट