Guess Who: जो फोटो आपको ऊपर दिखाई दे रही है। इस फोटो में एक बच्ची मुंह में उंगली दबाए बैठी हुई है और बहुत ही क्यूट लग रही है। क्या आप जानते हैं कि कौन है आज यह लड़की। जो कि अब ये बहुत बड़ी हो गई है और बहुत फेमस हो चुकी है। यदि एक बच्चे की हंसी से आप कुछ पहचान पा रहे हो तो हमें भी बताइए। अपनी हंसी की वजह से ही आज वो इस मुकाम पर है। इनकी हंसी पर काफी सारे कमेंट भी किए जाते हैं लेकिन इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। शायद अब तो आप पहचान ही गए होंगे। जी हां आपने सही पहचाना है। अर्चना पूरन सिंह।
अर्चना की हंसी
View this post on Instagram
अपनी फोटो अर्चना सिंह ने शेयर की बचपन की झलक दिखाते हुए लिखा कि तो बचपन था हंसते थे आज भी बचपन की ही हंसती हूं क्या खूब कट रही है यह जिंदगी हंसते-हंसते। इस फोटो में अर्चना को पहचानना बहुत कठिन है। उनकी हंसी ऐसी है जो रोते हुए चेहरे पर भी मुस्कान ला देते। तभी वह कपिल शर्मा के शो में कार्यक्रम की स्थायी मेहमान है। कपिल के शो में जोर से हंसती हुई दिखाई देती हैं।
इस शो में नजर आएंगी अर्चना
View this post on Instagram
कपिल शर्मा देशों में अभी तक अर्चना पूरन सिंह दिखाई दे रहे थे लेकिन अब जल्द ही नया शो लेकर हो आ रहे हैं। इसमें खास बात यह है कि उनके साथ शेखर सुमन भी होंगे। पहले भी यह जोड़ी कॉमेडी करके शो में देखा जा चुका है। अब ऐसी खबर है कि द कपिल शर्मा शो के ऑफ एयर होने के बाद वह दूसरे शो में नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें-Nano कार की सवारी कर ताज होटल पहुंचे Ratan Tata, बिना किसी सिक्योरिटी गार्ड के दिखे उद्योगपति