Deepika Padukone And Ranveer Singh: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कल सोमवार को अपनी शादी को 4 साल पूरे कर लिए हैं। दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह ने कल अपनी वेडिंग एनिवर्सरी मनाई है। इस मौके पर कपल्स के फैंस ने वेडिंग एनिवर्सरी की ढेर सारी बधाइयां भी दी हैं। लेकिन दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी में ना ही कोई ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा और ना ही कोई डिनर पर गए। इन दोनों की वेडिंग एनिवर्सरी पर सिर्फ एक ही पोस्ट सोशल मीडिया पर पड़ा था जो सिर्फ रणवीर सिंह ने पोस्ट किया था। वेडिंग एनिवर्सरी के बाद सोशल मीडिया पर अब लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं इन दोनों के रिश्ते के बीच अनबन तो नहीं है।
दीपिका ने नहीं विश की वेडिंग एनिवर्सरी
अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें देखा जा सकता था कि अभिनेता अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को सरप्राइज देने के लिए उनके ऑफिस गुलदस्ता लेकर पहुंचे थे। हालांकि दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह को वेडिंग एनिवर्सरी विश नहीं की है ना ही उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर किया है। लोगों का कहना है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिश्ते में सब कुछ ठीक है ना कहीं अनबन तो नहीं है। में कुछ अनबन तो नहीं सब ठीक तो चल रहा है। आइए आगे आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर पोस्ट क्यों नहीं शेयर किया इसके पीछे की वजह क्या है।
View this post on Instagram
इस वजह से नहीं किया अपने पति को विश
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह से बहुत प्यार करती हैं। अक्सर दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह पर प्यार लुटाते हुई नजर आती हैं। दीपिका पादुकोण का मानना है कि प्यार लुटाने के लिए सोशल मीडिया की जरूरत नहीं होती। अपने पति से प्यार का इजहार करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करना जरूरी नहीं होता है। दीपिका अपने प्रोफेशनल लाइफ को सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी बल्कि पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर शेयर करना पसंद नहीं करेंगी।
Read More-Janhvi Kapoor की फिल्म ‘मिली’ पर आई बड़ी मुसीबत, रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद फिल्म हुई लीक