Sunday, December 7, 2025
HomeEntertainmentऐश्वर्या राय के साथ दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं अभिषेक...

ऐश्वर्या राय के साथ दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं अभिषेक बच्चन? एक्टर ने खुद बताया सच

बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अभिषेक बच्चन अभी हाल ही में रितेश देशमुख के चैट शो में पहुंचे थे। इस दौरान अभिषेक बच्चन से रितेश ने पूछा, "अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक।

-

Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। रुमर्स फैल रहे हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या बहुत जल्द तलाक लेने वाले हैं। हालांकि इन सभी रुमर्स पर ऐश्वर्या और अभिषेक ने कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है अभी हाल ही में दोनों की फैमिली फंक्शन की एक हैप्पी सी तस्वीर वायरल हुई है जिसके बाद तलाक की खबरों पर विराम लग गया है। अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के साथ दूसरे बच्चे की प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की है।

अभिषेक बच्चन ने दूसरे बच्चे प्लानिंग को लेकर कहीं बड़ी बात

बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अभिषेक बच्चन अभी हाल ही में रितेश देशमुख के चैट शो में पहुंचे थे। इस दौरान अभिषेक बच्चन से रितेश ने पूछा, “अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक। यह सारे ‘ए’ अक्षर से शुरू होते हैं तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया…” इस पर अभिषेक बच्चन ने कहा यह उनको पूछना पड़ेगा लेकिन एक प्रथा सी बन गई है हमारे परिवार में शायद। अभिषेक, आराध्य…” बीच में रितेश टोकते हुए कहते हैं कि,”आराध्या के बाद?” इस पर अभिषेक कहते हैं,”नहीं अभी अगली जेनरेशन जो आएगी तब देखेंगे ना।” इस पर रितेश हंसते हुए कहते हैं कि,”उतना कौन रुकता है? जैसे रितेश, रियान, साहिल (रितेश के दो बेटे) अभिषेक आराध्या…”

दूसरे बच्चे के सजेशन पर शरमा गए अभिषेक बच्चन

ऐश्वर्या राय के साथ दूसरे बच्चे के सजेशन पर अभिषेक बच्चन शरमा गए और उन्होंने कहा,”उमर का लिहाज किया करो रितेश। मैं तुमसे बड़ा हूं।” इसके बाद रितेश हंस पड़ते हैं और अभिषेक के पैर छूते हैं। आपको बता दे अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन 13 साल की हो गई है। 2007 में दोनों ने शादी की थी और 2011 में बेटी आराध्या बच्चन का वेलकम किया था। दोनों की अभी एक ही बेटी है।

Read More-शाहरुख खान के बेटे के साथ ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हो रहा वीडियो

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts