ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. स्वाभाविक बात है कि उनके नैन नक्श बहुत ही खूबसूरत है. अभी वैसे तो एक्ट्रेस के बहुत से हमशक्ल हैं. पर उनमें ईरानी मॉडल महलघा जाबेरी (Mahlagha Jaberi) सबसे ज्यादा ऐश्वर्या के मैच करती हैं. ऐश्वर्या की तरह वह भी काफी खूबसूरत है और इसी वजह से दुनिया भर में चर्चित हैं.
हूबहू ऐश्वर्या की कॉपी
महिला को देखकर हर कोई धोखा खा जाता है. वह खूबसूरत अभिनेत्री हैं. मोहब्बतें फिल्म की एक्ट्रेस से उनका फेस इतना मिलता है कि मानो वह जैसे बिछड़ी हुई जुड़वा बहने हो.
उनकी खूबसूरती के चर्चे हर जगह हैं. खबरों के अनुसार उनकी शुरू में आर्ट पेंटिंग में काफी रुचि थी, लेकिन उनकी खूबसूरती को देखकर मॉडल एजेंसी ने उनसे खुद ही संपर्क किया और सब कुछ अच्छा लग जाने पर उन्होंने इसे फुल टाइम करियर भी बना लिया.
साल 2021-22 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट में भी वॉक कर चुकी है. जब वह किशोरी थी, तब से वह मॉडलिंग कर रही हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 42 लाख से ज्यादा लोगों से फॉलोअर्स हैं. ऐश्वर्या की तरह उनके आंखों की
बनावट बनी हुई है.
ईरान की महलघा सबसे पॉपुलर मॉडल है. उनके नाम का अर्थ है चांद की तरह खूबसूरत. मॉडलिंग के अलावा उन्हें फिल्में देखना घूमना फिरना बहुत अच्छा लगता है. 33 साल की उम्र में वह खुद को काफी फिट रखती हैं, जिसके लिए
वह वेटलिफ्टिंग और स्विमिंग करती हैं.
इसे भी पढ़ें-Rakhi Sawant के आरोपों पर पति आदिल का पलटवार, बोले- मुझे भी सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना…