Sunday, June 4, 2023

इंडस्ट्री ने खोया एक और सितारा, इन कवयित्री के निधन पर Lata Mangeshkar ने किया ट्वीट

Must read

- Advertisement -

डोगरों की पुरानी संस्कृति, रीति-रिवाजों, भाषा को आगे तक बढाने वालीं पद्मश्री पद्मा सचदेव (Padma Sachdev) का 81 वर्ष की उम्र में बीमारी के चलते निधन हो गया. पद्मा सचदेव के निधन से सिंगर लता मंगेशकर (Singer Lata Mangeshkar) को बहुत दुख हुआ हैं. उनके निधन पर लता मंगेशकर ने ट्वीट कर शोक जाहिर किय हैय .

लता मंगेशकर ने किया ट्वीट

- Advertisement -

लता ने पद्मा सचदेव के निधन पर एक ट्वीट किया जिसमें लता ने लिखा कि, “मेरी प्यारी सहेली और मशहूर लेखिका कवयित्री और संगीतकार पद्मा सचदेव के निधन की खबर सुनकर मैं नि:शब्द हूं. क्या कहूं. हमारी बहुत पुरानी दोस्ती थी. पदमा और उसके पति हमारे परिवार के सदस्य जैसे ही थे.

मेरे अमेरिका के शो का निवेदन उसने किया था. मैंने उसके डोगरी गाने गाए थे. जो बहुत लोक प्रिय हुए थे. पदम के पति सुरेंद्र सिंह जी अच्छे शास्त्रीय गायक हैं. जिन्होंने मेरा गुरुवाणी का रिकार्ड किया था. कई यादें हैं आज मैं बहुत दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. ”

पद्मा सचदेव ने साल 1971 में पाया था साहित्य अकादमी पुरस्कार

बता दें कि पद्मा सचदेव एक बहुत ही श्रेष्ठ भारतीय कवयित्री और उपन्यासकार थीं. डोगरी भाषा की पहली आधुनिक महिला कवि के रूप में उनको पहचाना जाता है. हिंदी में भी उन्होंने कई सारे गीत लिखे. इसमें ‘मेरी कविता मेरे गीत’ सहित कई कविता संग्रह है. उनके कविता संग्रह के कारण उनको कई सारे पुरुस्कार मिले. साल 1971 में उन्होंने साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता. साहित्य अकादमी पुरस्कार (1970), सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार (1987), हिंदी अकादमी पुरस्कार (1987-88), उत्तर प्रदेश हिंदी अकादमी के सौहार्द पुरस्कार (1989) से पद्मा सचदेव को सम्मानित किया गया था.

इन पुरुस्कारों से नवाजी गयीं थी पद्मा सचदेव

पद्मा सचदेव को बहुत से पुरुस्कार मिले थे. उनको जम्मू-कश्मीर सरकार के ‘रोब ऑफ ऑनर’ और राजा राममोहन राय पुरस्कार भी मिला था. उनके द्वारा प्रकाशित कृतियों में ‘अमराई’, ‘भटको नहीं धनंजय’, ‘नौशीन’, अक्खरकुंड’, ‘बूंद बावड़ी’ (आत्मकथा), ‘तवी ते चन्हान’, ‘नेहरियां गलियां’, ‘पोता पोता निम्बल’, ‘उत्तरबैहनी’, ‘तैथियां’, ‘गोद भरी’ और हिंदी में उनकी ‘उपन्यास ‘अब न बनेगी देहरी’ काफी फेमस है.

ये भी पढ़ें :-श्रुति हसन ने कराया होलोग्राफी फोटोशूट, फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

 

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article