WTC Point Table: विश्व में कई देशों के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आई हुई है। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हरा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत को बड़ा नुकसान हुआ है। जिस कारण भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्रियंका तालिका में बांग्लादेश से भी नीचे आ गई है।
WTC Point Table में भारत को हुआ नुकसान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई थी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बांग्लादेश क्रिकेट टीम से भी नीचे आ गई है। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अंक तालिका में 43.33 प्वाइंट के साथ पांचवें नंबर पर खिसक आई है। क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप किंग तालिका में भारत में सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें टीम इंडिया को दो टेस्ट मैचों में जीत मिली है और दो टेस्ट मैचों में हार और एक मैच ड्रॉ रहा है।
The latest #WTC25 standings following 24 hours of box office Test match cricket 🎟#AUSvWI #INDvENG pic.twitter.com/YL6C4oJGwQ
— ICC (@ICC) January 29, 2024
लगातार दो फाइनल हारी टीम इंडिया
विराट कोहली के कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साल 2019 के फाइनल में जगह बनाई थी जिसमें भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जून में एक बार फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली जहां भारत का सामना आस्ट्रेलिया से हुआ। लेकिन इस मैच में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया।
Read More-‘अभी भी भारत सीरीज…’ पहला टेस्ट जीतने के बाद भी Team India से डरे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान
