Wednesday, June 7, 2023

2019 में कपिल शर्मा समेत ये मशहूर सितारे बने पेरेंट्स, तो ये एक्ट्रेस सेरोगेसी से बनीं मां, देखें तस्वीरें

Must read

- Advertisement -

साल 2019 बीतने वाला है और नए साल 2020 की शुरूआत होने वाली है. ऐसे में ये साल जहां आम लोगों के लिए बेहद खास रहा तो वहीं उनके चहेते कई सेलीब्रिटीज के लिए भी ये साल काफी अच्छा रहा. इसके साथ ही बॉलीवुड से लेकर टीवीपुर के कई ऐसे सितारों के घर बच्चों की किलकारियां भी गूंजी. जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस साल कौन से वो सितारे रहे जो पेरेंट्स बन गए.

- Advertisement -

Kapil Sharma baby girl

इस लिस्ट में पहला नाम इंडिया के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का आता है, जो अभी हाल ही में यानी 10 दिसंबर को पिता बने हैं. उनकी पत्नी गिन्नी ने एक नन्हीं सी परी को जन्म दिया है. बता दें कि कपिल शर्मा की शादी गिन्नी चतरथ के साथ पिछले ही साल दिसंबर में हुई थी.

Amy jackson baby

इस लिस्ट में दूसरा नाम एमी जैकसन का आता है. एमी ने इस साल के सितम्बर महीने में ही बेटे को जन्म दिया था. इससे पहले एमी ने अपनी प्रेग्नेंसी की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया था.

Actress Sameera Reddy

इस लिस्ट में तीसरा नाम एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का आता है. समीरा ने इस साल एक बेटी को जन्म दिया था. इससे पहले साल 2015 में समीरा ने बेटे हंस को जन्म दिया था.

https://www.instagram.com/p/B5Kgi9mnWFa/?utm_source=ig_web_copy_link

इस लिस्ट में चैथा नाम सुरवीन चावला का आता है. सुरवीन नेटफ्लिस्क की पॉपुलर वेब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स में जोजो का किरदार निभा चुकी हैं. उन्हें इस वेब सीरीज से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. सुरवीन ने इसी साल एक बच्ची को जन्म दिया है. इनकी बेटी का नाम इवा है.

Ekta Kapoor baby boy

इसके अलावा इस लिस्ट में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एकता कपूर का नाम आता है. जो सेरेगेसी के जरिए इस साल बेटे रवि कपूर की मां बनी. एकता ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ कई तस्वीरों को साझा किया है.

arjun rampal baby boy

इसी लिस्ट में अगला नाम अर्जुन रामपाल का आता है, जिनका हाल ही में अपनी पत्नी के साथ बांद्रा कोर्ट में तलाक हुआ था. रामपाल को अपनी गर्लफ्रेंड गेब्रियाला से एक बेटा हुआ है. जिसका नाम अरीक रामपाल है.

Jai Bhanushali new born baby boy

इन्हीं फेमस हस्तियों में अगला नाम जय भानुशाली का आता है. जिनकी पत्नी माही विज ने इसी साल 21 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है. इसका नाम तारा जय भानुशाली है. इन हस्तियों के साथ-साथ खेल हस्तियों के घर भी नन्हें मेहमानों की एंट्री हुई है.

ये भी पढ़ें:-एकता कपूर ने बेटे के पिता पर कही ये बड़ी बात, सबसे पहले वो बेटे को बताएंगी पिता की सच्चाई

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article