Viral Video: सोशल मीडिया की सनक किस हद तक ले जा सकती है, इसका ताज़ा उदाहरण एक वायरल वीडियो में देखने को मिला। एक युवती बाइक पर पीछे बैठकर इंस्टाग्राम रील बना रही थी। बैकग्राउंड में ट्रेंडिंग गाना ‘तड़पाओगे तड़पा लो…’ बज रहा था और युवती उसी पर एक्सप्रेशन दे रही थी। बाइक किसी सुनसान सड़क पर तेज रफ्तार में थी, तभी अचानक बाइक का बैलेंस बिगड़ा और युवती सहित बाइक सड़क पर गिर पड़ी।
हादसे का वीडियो और वायरल ट्रेंड
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह पूरा वाकया युवती के मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गिरने के बाद लड़की का चौंकना और झटका साफ दिख रहा है। कुछ ही घंटे में यह क्लिप लाखों व्यूज़ बटोर चुकी है और यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं – कोई इसे ‘डिजिटल पागलपन’ बता रहा है तो कोई ‘किस्मत से बची’ कह रहा है।
रील बनाने की लत पर सवाल
यह घटना एक बार फिर रील बनाने के दौरान सुरक्षा को लेकर उठते सवालों को सामने ला देती है। मोबाइल कैमरा ऑन करके बाइक राइड करना या चलते वाहन पर स्टंट करना अब ट्रेंड बन चुका है, लेकिन इसकी कीमत कई बार जान तक हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया की मान्यता की चाह में लोग जोखिम उठाने से नहीं हिचकते। यह घटना एक चेतावनी है कि एक रील की कीमत आपकी जान नहीं होनी चाहिए।
Read More-भक्ति की आड़ में अश्लीलता? कांवड़ यात्रा के वायरल वीडियो पर अनुराधा पौडवाल का फूटा गुस्सा
