Anushka Sharma And Virat Kohli: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली पर आए दिन प्यार बरसाती भी नजर आती हैं। इस समय अनुष्का शर्मा के पति और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेल रहे हैं। भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली ने 72 वां इंटरनेशनल शतक बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पति को शानदार शतक जड़ का देख पत्नी अनुष्का शर्मा तो खुशी से फूली नहीं समाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने पति विराट कोहली पर प्यार लुटा दिया।
पति के शतक ठोकते ही अनुष्का ने लूटाया प्यार
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली का सपोर्ट करती हुई हमेशा नजर आती हैं। कई बार तो मैदान पर भी वह अपने पति को चियर करती हुई नजर आई थी। आपको बता दें विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे तीसरे वनडे मैच में 91 गेंदों पर 113 रन बनाए जिसमें 11 चौके और दो छक्के भी शामिल हैं। जैसे ही विराट कोहली ने मैदान पर शतक जड़ा तो अनुष्का शर्मा खुशी रोक नहीं पाई और पोस्ट शेयर कर दिया। अनुष्का शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली की तस्वीर को शेयर करते हुए प्यार लुटाया है।
विराट कोहली का सपोर्ट करती नजर आती है अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ऐसा पहली बार नहीं कर रही है इससे पहले भी जब उनके पति शतक जड़ते हैं या फिर बेहतरीन रिकार्ड बनाते हैं तो वह पोस्ट शेयर करके खुशी जाहिर करती हैं। इससे पहले अनुष्का शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने पर विराट कोहली की जमकर तारीफ की थी और लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था।
Read More-इस हसीना के प्यार में दीवाने हैं यो यो हनी सिंह, जाने कौन है Tina Thadani