बॉलीवुड के अभिनेता ऋितिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने डांस और एक्शन की वजह से लोगों के दिलों में आज भी अपनी जगह बनाए हुए हैं. ऋितिक रोशन (Hrithik Roshan) के डैशिंग लुक पर लड़कियां अपनी जान लुटा देती हैं, तो वहीं कई इंटरनेशनल नेशनल, उनके लुक की वजह से भी उनको अवार्ड मिल चुके हैं. फिलहाल बचपन में ऋितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने कभी यह नहीं सोचा था कि वह आगे चलकर इतना कुछ पा लेंगे, लेकिन उनको यह सब मिला. उनमें कुछ कमियां थी जिसका उनके स्कूल में मजाक उड़ाया जाता था. इस बारे में ऋितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया.
ऋितिक रोशन में थी कमी
ऋितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी पुरानी यादों को याद किया और बातचीत में बताया कि‘बचपन में मैं काफी ज्यादा हकलाता था जिसकी वजह से मेरे साथ पढ़ने वाले बच्चे मुझे चिढ़ाते थे और तंग करते थे. मैं घर आकर सिर्फ रोया करता था. वो समय मेरे लिए काफी दर्दनाक था. उस समय मेरी गर्लफ्रेंड तो कोई दोस्त भी नहीं था.’
डॉक्टर ने एक्टर बनने से किया था इनकार
इसी के साथ वो बोले कि ‘मेरी रीढ की हड्डी में दिक्कत थी जिसकी वजह से मैं डांस नहीं कर सकता था. डाक्टर्स ने मुझसे कह दिया था मैं कभी एक्टर नहीं बन सकता. मैं महीनों डिप्रेशन में रहा लेकिन कुछ समय बाद मैंने अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर काम करना शुरू किया और समय के साथ अपने आप को बदल पाया.’ ऋितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने अंदर की इस कमी को दूर करने के लिए बहुत मेहनत की और आज वह बॉलीवुड के जानेमाने सितारों में से एक हैं.
ऋितिक रोशन (Hrithik Roshan) का वर्कफ्रंट
यदि ऋितिक रोशन (Hrithik Roshan) के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह विक्रम वेधा में सैफ अली खान के साथ दिखाई दिए थे बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म खास प्रदर्शन नहीं की थी। इसके अलावा उनकी फिल्म फाइटर का भी लोगों को इंतजार है। इसमें वह अलग अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी दिखाई देंगे।