Monday, March 27, 2023

ऋतिक रोशन ने शाहरुख-दीपिका की फिल्म पठान को देखकर दिया रिएक्शन, बातों बातों में कही ये बात

Hrithik Roshan Reviews Pathaan: सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान फिल्म को लोगों काे बहुत प्रभावित किया। इन सब में दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को देखने के बाद ऋितिक रोशन ने अपना रिव्यू शेयर किया है।

Must read

- Advertisement -

Hrithik Roshan Reviews Pathaan: लंबे समय से लोगों को पठान फिल्म का इंतजार था, जो कि अब खत्म हो चुका है। 25 जनवरी को यह फिल्म रिलीज हो चुकी है। स्पाई थ्रिलर फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आए। 4 साल के लंबे अंतराल के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लोगों काे बहुत प्रभावित किया। इन सब में दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को देखने के बाद ऋितिक रोशन ने अपना रिव्यू शेयर किया है।

ऋितिक रोशन का पोस्ट

- Advertisement -

पठान फिल्म को देखकर ऋितिक रोशन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि “क्या यात्रा है। अविश्वसनीय विजन, कुछ गजब के सीन, कसी हुई स्क्रिप्ट, ऑसम म्यूजिक, आश्चर्य, और इस तरह से ट्विस्ट पहले कभी नहीं देखे गए। सिड आपने इसे फिर से किया है, आपके साहस ने मुझे चौंका दिया। शाहरुख, दीपिका, जॉन और पूरी टीम को बधाई।”

स्पाई यूनिवर्स के बारे में जानकारी

सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर 3 और ‘वॉर’ के साथ एक स्पाई यूनिवर्स को सफलतापूर्वक स्थापित किया, जिसमें ऋितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिए। यूनिवर्स में अपनी नई कहानी पठान के रिलीज के साथ विस्तार किया है। इसका यूनिवर्स अंतर्गत कई और फिल्में तैयार हो रही है, जिनमें टाइगर 3 का नाम भी है और वार्ड दो जिसके बहुत जल्द आधिकारिक तौर पर लांच होने की उम्मीदें हैं।

इसे भी पढ़ें-Upcoming Bollywood Movies: पठान के बाद इन फिल्मों की होगी बौछार, ताबड़तोड़ होगी रिलीज

- Advertisement -

More articles

Latest article