आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को सभी लोग रणबीर कपूर की पत्नी के रूप में और कपूर परिवार की बहू के रूप में जान चुके हैं। बीते दिनों कपल ने शादी की और इनकी शादी काफी चर्चा में भी रही। शादी के बाद अब आलिया की सास में बेटे रणबीर और बहू आलिया की फोटो शेयर कर उन्हें अपनी दुनिया बताया है। हाल ही में मीडिया पर्सन ने जब नीतू से उनकी बहू के बारे में सवाल जवाब किए तो नीतू ने बहुत ही प्यारा जवाब दिया जो कि हर तरफ वायरल हो रहा है।
नीतू का जवाब
नीतू से सवाल किया गया कि उनकी बहू कैसी है। इस पर मुस्कुराते हुए नीतू ने जवाब दिया कि बहु बढ़िया है बहुत बढ़िया है। नीतू के इस खुशी भरे अंदाज में जवाब देने से सभी लोग काफी खुश हुए हैं वेनाद से अपनी बहू के बारे में बताती दिखाई दी।
View this post on Instagram
उनके इस वीडियो पर कुछ लोगों ने नीतू को खरी-खोटी भी सुनानी चाही। एक यूजर ने कहा तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो क्या गम है जिसे छुपा रहे हो। तो वहीं दूसरे ने लिखा है इतनी क्यूट हैं और वे आलिया से बहुत प्यार करती हैं। एक यूजर ने लिखा भेजने क्यूट है काश मुझे भी ऐसी ही सास मिले। लोगों का तो कहना तो चलता ही रहेगा कुछ ट्रोल करते हैं तो कुछ तारीफ करते हैं, लेकिन नीतू औलिया की वार्निंग पहले भी अच्छी दिखाई देती थी और आज भी।
बहुत बढ़िया है बॉन्डिंग
इंस्टाग्राम पोस्ट पर नीतू के देखे तो वह पहले भी आलिया के साथ फोटो शेयर कर चुकी है। आलिया के बर्थडे पर उन्हें विश करना कभी नहीं भूलती। आलिया भी नीतू कपूर के साथ बढ़िया शेयर करती है। सोशल मीडिया पर दोनों सास बहू का रिश्ता बहुत मजबूती से दिखाई देता है।
14 अप्रैल को कर ली शादी
अगर आलिया रणबीर की शादी के बारे में बात करें तो उन्होंने बीते 14 अप्रैल को सात फेरे लिए थे। 16 अप्रैल को इनका रिसेप्शन हुआ और फिर 1 हफ्ते के अंदर दोनों अपने अपने काम पर लौट आए हैं। आलिया इस समय जैसलमेर में अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रही है तो वहीं रश्मिका मंदाना संग मनाली में रणबीर एनिमल की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इसे भी पढ़ें-Aishwarya Rai ने सरेआम किया जीतोड़ डांस, पति अभिषेक के साथ की काफी मस्ती, वीडियो हुए वायरल