Honey Singh Shalini Talwar Divorce: मशहूर सिंगर हनी सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हनी सिंह ने अपने करियर में काफी नाम और इज्जत कमाई है। मशहूर रैपर हनी सिंह इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं हनी सिंह इन दिनों मॉडल और एक्ट्रेस टीना थडानी को डेट कर रहे हैं। अभी हाल ही में हनी सिंह अपनी गर्लफ्रेंड टीना के साथ दिल्ली के एक इवेंट में पहुंचे थे जिसके कई सारे फोटो और वीडियो सामने आए हैं। इवेंट में हनी सिंह ने कहा, ‘मेरी गर्लफ्रेंड भी बैठी है टीना। इसने मुझे यह नाम दिया है उसने बोला कि तुम हनी 3.0 हो।’
हनी सिंह को पत्नी को तलाक देना पड़ गया था भारी
आपको बता दें हनी सिंह ने अभी हाल ही में अपनी पत्नी शालिनी तलवार को तलाक दिया है। हनी सिंह और शालिनी की शादी 10 साल पहले हुई थी और हनी सिंह ने अभी हाल ही में इसी साल सितंबर के महीने में तलाक ले। हालांकि हनी सिंह को अपनी एक्सवाइफ शालिनी तलवार को तलाक देना भारी पड़ गया था। शालिनी ने गुजारा भत्ता के तौर पर करोड़ों की डिमांड की थी। तलाक के वक्त हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।
हनी सिंह को चुकाने पड़े थे करोड़ों रुपए
हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने तलाक देते वक्त गुजारा भत्ता यानी एलिमनी के तौर पर 10 करोड़ की मांग की थी। हालांकि हनी सिंह ने शालिनी को एक करोड रुपए दिए थे। हनी सिंह तलाक देने के बाद एक बार फिर से प्यार में पड़ गए हैं।