Munmun Datta Raj Anadkat Engagement: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी शो में बबीता जी का किरदार निभाया था। अब इसी बीच एक खबर सामने आई है कि तारक मेहता की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने शो के टप्पू यानी राज अनादकट से सगाई कर ली। अब इन खबरों पर मुनमुन दत्ता ने चुप्पी तोड़ते हुए सच का खुलासा किया है।
सगाई की खबरों पर मुनमुन दत्ता ने तोड़ी चुप्पी
सगाई की खबरों पर मुनमुन दत्ता ने चुप्पी तोड़ते हुए इन खबरों को बकवास बताया है। मुनमुन दत्ता ने खुलासा करते हुए कहा,’ये सगाई की खबरें एकदम बकवास है इसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। मैं ऐसी फर्जी खबरों पर अपनी एनर्जी और ध्यान बर्बाद नहीं करना चाहती…।’ वही राज अनादकट की टीम ने भी इस पर रिएक्शन देते हुए कहा,’मैं आपको बताना चाहती हूं कि जो खबरें आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं वह बिल्कुल फेक है बैसलेस है।’
सगाई की खबरें हो रही थी वायरल
आपको बता दे मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही थी। कहा जा रहा है कि दोनों कुछ दिनों पहले ही मुंबई से बाहर यानी वडोदरा में अपनी फैमिली की मौजूदगी में सगाई की है। पिछले काफी इस वक्त से मुनमुन और राज के अफेयर की खबरें सामने आ रही थी।
Read more-‘एनिमल देखना चाहती हूं…’ किरण राव ने रणबीर कपूर की फिल्म को लेकर बदले स्वर, दिया बड़ा बयान
