बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) के घर फाइनली खुशियों ने दस्तक दे दी है और परिवार में एक नन्हा मेहमान आया है. जी हां, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास (nick jonas) के घर में एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है. जिसके आने से पूरा परिवार खुश हैं. बीते दिन पहले ही प्रियंका को भतीजी के साथ मस्ती करते देखा गया था और अब उनके घर में सबसे छोटा मेहमान आ चुका है. पूरा परिवार इस खुशी के मौके पर साथ है. भले ही इस खुशी के बारे में परिवार ने ऐलान नहीं किया था लेकिन घर में नए सदस्य ने एंट्री ली है इसकी पुष्टि टीएमजेड की एक रिपोर्ट ने कर दी है.
प्रियंका के घर आई नन्हीं परी
वैसे कुछ दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा की प्रेग्नेंसी की खबर उड़ी थी और अब प्रियंका की जेठानी (Sister In Law), मशहूर एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है. इस तरह प्रियंका अब चाची बन गई हैं और खुशी से झूम रही हैं. वैसे काफी वक्त से सोफी की प्रेग्नेंसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. कई बार सोफी को पति जो जोनस (Joe Jonas) के साथ देखा गया था जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था और 22 जुलाई को ही इनके परिवार में किलकारियां गूंजी हैं.
टीएमजेड की एक रिपोर्ट की मानें तो, 22 जुलाई को ही सोफी ने लॉस एंजिलिस के एक हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया और इन्होंने अपनी बेटी का नाम Willa रखा है. कोरोना काल में भी सोफी को अपने पति के साथ जब भी देखा गया तो वह हमेशा ही मास्क पहने नजर आई. दोनों ने सारे नियमों का पालन किया.
प्रियंका चोपड़ा बनीं चाची
बता दें. प्रियंका चोपड़ा भी चाची बनने के बाद से काफी खुश हैं. प्रियंका की जेठानी सोफी और जो ने साल 2016 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इसके बाद दोनों ने मई 2019 में लॉस वेगस में धूमधाम के साथ शादी कर ली. दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई थीं. प्रियंका भी अपने जेठानी के साथ कई बार तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं जिससे साफ है कि दोनों के बीच की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. वैसे आपको बता दें, इन दोनों के रिश्ते में भी उम्र का फासला है. प्रियंका की जेठानी सोफी उनसे उम्र में काफी छोटी है लेकिन रिश्ते में बड़ी हैं.
ये भी पढ़ेंः- मां बनने वाली हैं प्रियंका चोपड़ा, नजर आया बेबी बंप, जानें पूरी सच्चाई