Hansika Motwani Sohael Pre Wedding Party: तमिल और तेलुगू फिल्म की मशहूर अभिनेत्री हंसिका मोटवानी आज अपने मंगेतर सोहेल कथूरिया के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। हंसिका मोटवानी और सोहेल कथरिया एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे और आज यह दोनों एक दूसरे के लिए हमेशा के लिए होने जा रहे हैं। सोहेल कथुरिया और हंसिका मोटवानी की शादी की सेरेमनी भी शुरू हो चुकी है। अभी कुछ समय पहले ही हंसिका की मेहंदी और हल्दी सेरिमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी इसी बीच अब इनकी प्री वेडिंग पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
प्री वेडिंग पार्टी में जमकर नाची हंसिका
प्री वेडिंग पार्टी में हंसिका मोटवानी अपने होने वाले पति सोहेल कथूरिया के साथ जमकर नाची हैं। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी भरपूर प्यार लुटा रहे हैं। इस दौरान हंसिका मोटवानी व्हाइट गाउन पहने हुए नजर आ रही है। वही सोहेल व्हाइट आउटफिट में बेहद ही हैंडसम लग रहे थे। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘बैंग बैंग’ के गाने ‘तू मेरी’ पर हंसिका मोटवानी ने जमकर डांस किया है।
View this post on Instagram
450 साल पुराने मुंडोता किले में लेंगी सात फेरे
सोहेल कथूरिया और हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर यानी आज जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता किले में सात फेरे लेने जा रहे हैं। हंसिका मोटवानी मशहूर बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया को काफी लंबे समय से डेट कर रही थी। सोहेल कथूरिया ने हंसिका मोटवानी को एफिल टावर के सामने लाल गुलाब देकर प्रपोज किया था।