Hansika Motwani Sohael kathuriya Wedding: साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया अब हमेशा के लिए दूसरे के हो गए हैं। मशहूर टीवी धारावाहिक ’शाका लाका बूम बूम’ में करुणा का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई। हंसिका मोटवानी काफी लंबे समय से मशहूर बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया को डेट कर रही थी। सोहेल कथूरिया ने एफिल टावर के सामने हंसिका मोटवानी को रिंग और लाल गुलाब देकर प्रपोज किया था। जिसकी तस्वीरें खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। पिछले काफी दिनों से हंसिका मोटवानी के वेडिंग सरमेनी की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं कल 4 दिसंबर को हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया हमेशा हमेशा के लिए दूसरे के हो गए हैं।
एक- दूजे के हुए सोहेल और हंसिका
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शाद के कई सारे फोटो और वीडियो सामने आए हैं। जिसमें सोहेल कथूरिया और हंसिका मोटवानी बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं। मशहूर एक्ट्रेस हंसिका ने सोहेल के साथ सिंधी रीति रिवाज में जयपुर के पास 450 साल पुराने मुंडोता किले में शादी की है। एक वीडियो में शादी में हो रही आतिशबाजी को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
सोहेल ने थामा हंसिका का हाथ
वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि सोहेल हंसिका मोटवानी का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं इस दौरान हंसिका मोटवानी बेहद ही खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं। वही सोहेल कथूरिया भी दूल्हे के लिबास ने बेहद हैंडसम लग
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रहे हैं। इस दौरान दोनों ही एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले हल्दी सेरिमनी की भी कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें हंसिका और सोहेल बेहद ही खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहे थे।