Friday, June 2, 2023

Bharti Singh की कमाई पर पति हर्ष ने दिया ऐसा बयान, हैरान हो गए सब

Must read

- Advertisement -

Haarsh Limbachiyaa On Bharti Singh Earning: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ग्लैंबर वर्ल्ड के सबसे ज्यादा लविंग कपल्स में से एक है. मस्ती मजाक हो या फिर किसी को सपोर्ट करना हो दोनों एक दूसरे के साथ खड़े होकर कपल गोल्स देते हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर उनकी प्यार भरी केमिस्ट्री लोगों को दीवाना करती है, लेकिन हर्ष लिंबाचिया का हालिया स्टेटमेंट उनके फैंस का दिल जीत रहा है. हाल ही में भारती की कमाई पर हर्ष ने अपना बयान दिया है.

हर्ष का बयान

- Advertisement -

भारती सिंह लाफ्टर क्वीन है, जिन्होंने बहुत से कॉमेडी शोज़ किए हैं. कई शो में बतौर होस्ट वह नजर आई, तो वही हर्ष एंकर होने के साथ-साथ राइटर भी हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि बैक स्टेज हर्ष ने बहुत ज्यादा काम किया है, लेकिनBharti Singh भारती की प्रॉपर्टी के आगे वह पीछे ही हैं. भारती की कमाई उनसे बहुत आगे हैं. खबरों के अनुसार हर्ष ने इस बारे में बात की और भारती की ज्यादा कमाई पर वह क्या फील करते हैं ये सबको बताया.

भारती की कमाई पर की बात

हर्ष ने भारती की कमाई पर बात की और बोला की “तो क्या हुआ अगर मेरी पत्नी मुझसे ज्यादा मोटा पैसा घर लाती है? मैं लकी महसूस करता हूं कि मेरी पत्नी अपनी लाइफ में अच्छा कर रही है. मुझे उन लोगों पर हंसी आती है, जिन्हेंBharti Singh मुझसे ज्यादा उनकी कमाई या फिर पॉपुलैरिटी से प्रॉब्लम है. ऐसे लोग बहुत कम हैं, जिन्हें अपनी वाइफ की पॉपुलैरिटी से खुशी होती है. हम साथ में एक अच्छी दुनिया बनाते हैं. दूसरे वही सोच सकते हैं, जो वे चाहते हैं.”


हर्ष ने बताया कि किस तरह गोला के जन्म के बाद उनकी और उनकी पत्नी भारती की दुनिया पूरी तरीके से बदल गई. उन्होंने बोला कि यह एहसास दुनिया से परे है. हमारे लिए सब कुछ बदल गया है, खासकर मेरे लिए. अब मैं ज्यादा प्लानिंग करता हूं और ज्यादा सीरियस हो गया हूं. यहां तक कि मेरी राइटिंग में भी बदलाव आया है.”

इसे भी पढ़ें-Report Card पर प्रोत्साहन लाइन की जगह टीचर ने लिखा दी ऐसी पंक्ति, पैरेंट्स हुए आग बबूला

- Advertisement -

More articles

Latest article