Friday, June 2, 2023

सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ गोविंदा करते थे ये काम, बिग बी रहते थे परेशान

Must read

- Advertisement -

देश की धड़कन अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) की शुरुआत से आदत थी कि वो अपनी फिल्मों के सेट पर हमेशा से वक्त पर पहुंचते हैं। इस बात से सभी परिचित है। आज जीवन के इस पड़ाव में भी उनका यही सिलसिला जारी है। उनकी इस आदत से कई एक्टर्स को बहुत दिक्कत हो जाती हैं। पहले के दौर में राजेश खन्ना के साथ भी ऐसी दिक्कत थी वो सुपरस्टार राजेश खन्ना कभी वक्त पर नहीं आते थे, तो वहीं अमिताभ समय पर ही सेट पर आ जाते थे जिसके कारण राजेश खन्ना को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। ऐसी ही कुछ मुश्किलें गोविंदा को भी हुई थी जब वो अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को शूट कर रहे थे।

हमेशा रहते थे लेट

- Advertisement -

14 1418553497 bade miyaan chote miyaan

उस फिल्म में दोनों को एक साथ शूट करना होता था और गोविंदा उन दिनों एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे, जिसके कारण उनको टाइम मैनेज करने में दिक्कत होती थी और वो लेट सेट पर आ पाते थे। जब अमिताभ बच्चन के साथ उन्हें फिल्म मिली तो ऐसी बातें होने लगीं कि गोविंदा को टाइम से सेट पर आना ही होगा। इस पर एक बातचीत के दौरान गोविंदा ने कहा कि, ‘अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मिली तो मैं डर गया और लोग ये कहकर और डराने लगे कि वो तो समय पर आते हैं। मैंने कहा कि मैं तो आ ही नहीं सकता हूं, इतनी फिल्में कर रहा हूं।’

download

फिर उन्होंने बताया कि, ‘मैंने अमिताभ जी से कहा कि मुझे लेकर कोई सवाल न उठे, इसका आप ख्याल रखिएगा। फिर उन्होंने कहा कि आप मुझे फोन करके बता देना कि किस समय पर आ रहे हो। मुझे प्रॉब्लम नहीं है, और किसी को क्या प्रॉब्लम है, मुझे उससे मतलब नहीं है। ये कहकर मैंने वो फिल्म साइन की।’

GOVINDA AMITABH FIGHT 2 531x550 1

सेट पर आने से पहले गोविंदा अमिताभ बच्चन को फोन कर देते थे, जिसके बाद वो आते थे। फिर फिल्म की शूटिंग शुरु होती थी। कपिल शर्मा शो पर गोविंदा ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की बात कही थी और अपने अनुभव को शेयर किया था। गोविंदा ने कहा था कि जब फिल्म उनको ऑफर की गई तो बिना स्क्रिप्ट पढ़े उन्होंने इसको करने के लिए हां कर दी थी।

govinda 1

उन्होंने आगे कहा था कि, ‘उस फिल्म का मैंने सब्जेक्ट भी नहीं सुना, उस फिल्म के अंदर क्या क्या कास्टिंग थी, मुझे नहीं पता था। फिल्म के सीन लिख दिए जाते थे। जब मैं सेट पर आता तब मुझे सीन दिया जाता था।’

इसे भी पढ़ें-कैमरे के सामने ही Rakhi Sawant ने शुरू की ऐसी हरकत, दंग रह गये लोग, वीडियो वायरल

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article