Govinda and Krushna Abhishek News: गोविंदा और कृष्णा अभिषेक मामा भांजे हैं पर इस फैमिली के बीच कुछ सालों से जो दूरियां आई, वो तो हर कोई जानता है. परिवार के बीच का कलेश जैसे ही सड़क पर आई तो ये सारी खबरें बन गईं. तो वहीं हाल ही में गोविंदा (Govinda) जब मनीष पॉल के शो के दौरान उन्होंने मामा के साथ अपने वाद विवाद के बारे में बात की और वो भी काफी भावुक भी हो गए थे. अब इस इंटरव्यू पर गोविंदा ने भी कई बातें कही हैं.
मामा भांजे के बीच की टकरार
इंटरव्यू के दौरान कृष्णा अभिषेक से गोविंदा ने कहा कि ‘जो प्यार ऑन कैमरा वो दिखा रहे हैं कम से कम वो प्यार ऑफ कैमरा भी तो दिखे. इसके अलावा गोविंदा ने ये भी माना कि वो कृष्णा की मां यानि अपनी बहन के सबसे ज्यादा नजदीक थे और घर में सबसे ज्यादा प्यार भी कृष्णा को ही मिला है. ऐसे में कब इस तरह ये परायापन आ गया. माफी की जरूरत पड़ गई वो भी किसी चैनल के माध्यम से.’
इस कारण हो गया विवाद
बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर कश्मीरा शाह के एक मैसेज ने इस आग को हवा दी. कश्मीरा शाह ने मैसेज में लिखा था कि कुछ लोग पैसे लेकर डांस करते हैं. उस समय गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने इस कमेंट को पर्सनल तौर पर ले लिया था. इस वजह से ये विवाद काफी बढ़ गया और दूरियां आती ही चली गईं. ये दरार खाई में उस समय बदल गई जब कृष्णा के बच्चों के जन्मदिन पर गोविंदा का पूरा परिवार शामिल न हुआ.
गोविंदा से मिलेगी माफी
इन सब बात के साथ गोविंदा भी कृष्णा को माफी देना चाहते हैं लेकिन वो उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, कि कब वो सामने से आकर माफी मांगे।
इसे भी पढ़ें-Rashmika Mandana ने बॉलीवुड की इन बड़ी फिल्मों के लिए किया साफ इंकार