Friday, June 2, 2023

नीलम के प्यार में Govinda हो गए थे अंधे, सुनीता से भी की थी लड़ाई

Must read

- Advertisement -

Govinda and Neelam Kothari Love story: बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा बहुत ही बड़े-बड़े फिल्मों में काम किया है. आज भी उनका नाम सबसे पहले लिया जाता है. एक समय था, जब गोविंदा नीलम के प्यार के चर्चे थे. उनका प्यार ऐसा था कि उन्होंने सुनीता आहूजा के साथ सगाई तक तोड़ दी थी. फिल्मी पर्दे पर स्थित फिल्म जोड़ी के चर्चे उस समय काफी हो रहे थे. इसीलिए ऑन स्क्रीन रोमांस ऑफस्क्रीन में बदल गया. इनको भी नहीं पता चल पाया. फिर तीन जिंदगी में ऐसा भूचाल आया कि सारे रिश्ते में काफी हलचल मच गई.

नीलम के खिलाफ हो गए गोविंदा

- Advertisement -

नीलम और गोविंदा ने जब साथ काम करना शुरू किया था. पर्दे पर सबको यह जोड़ी पसंद आने लगी. देखते ही देखते यह इतनी हिट हो गई कि प्रोड्यूसर डायरेक्टर ने साथ में साइन करने लगे, तो वही ऑनस्क्रीन रोमांस करते करते दोनों ऑफGovinda and Neelam Kothari Love story
स्क्रीन में भी रियल लाइफ में प्यार कर बैठे. धीरे-धीरे सेट से इनके पैर की खबरें फैलने लगी. यह खबरें सुनीता के कानों तक भी गई. उस वक्त गोविंदा की मंगेतर थी. उन्हें गोविंदा की मां ने बहू के रूप में चुन लिया था. जिसकी बात कभी नहीं डालते थे, लेकिन कुछ ऐसा हो गया कि गोविंदा ने सुनीता के साथ अपने रिश्ते को तोड़ने में जरा भी देर नहीं लगाई.

सुनीता नीलम के बीच हुई अनबन

उस वक्त सुनीता टेंशन में आ गई क्योंकि उनकी सगाई गोविंदा के हो चुकी थी, जिनका नाम उस वक्त नीलम के साथ जुड़ रहा था इसीलिए दोनों के बीच गर्मागर्म बहस हुई . सुनीता खुद पर काबू ना कर पाई, नीलम के बारे में न जाने क्याgovinda क्या कहने लगे गोविंदा ने उनके गुस्से में आकर सगाई तोड़ दी उस वक्त उन्होंने तय कर लिया कि यदि उन्होंने फोन नहीं किया तो वह नीलम से ही शादी कर लेंगे. खबरों के अनुसार जब सुनीता का गुस्सा शांत हुआ तो उन्होंने गोविंदा को फोन किया और बात बन गई.

इसे भी पढ़ें-Poonam Pandey ने पार की शर्मोहया की सारी हदें, बीच सड़क पर की ऐसी हरकत

- Advertisement -

More articles

Latest article