Friday, June 2, 2023

‘Good Newwz’ ने पहले दिन फैन्स के बीच मचाया धमाल, सलमान खान की दबंग 3 को भी छोड़ा पीछे, देखें कलेक्शन

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार अब अपनी हर फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगा रहे है। अक्षय कुमार की अब एक और कॉमेडी फिल्म रिलीज हो गई है। इस फिल्म का नाम ‘गुड न्यूज’ है। जिसमें अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी नजर आए है। इस फिल्म में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया। फिल्म में जिस तरह चारो स्टार्स ने मिलकर कॉमेडी का तड़का लगाया है। वो फैन्स को खूब पसंद आया है। जिस वजह से फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार ऑपनिंग की। फिल्म ने पहले दिन बंपर कमाई कर सलमान खान की दंबग 3 को कड़ी टक्कर दी है। फिल्म ‘गुड न्यूज’ पहले दिन 18 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो बहुत ही अच्छी ऑपनिंग है।

- Advertisement -

फिल्म में जिस तरह की ऑपनिंग की है। उतना ही अच्छी इस फिल्म की कहानी है। जो आईवीएफ के टॉपिक पर आधारित है। इस फिल्म में दो कपल की कहानी बताई जाती है। जो मुंबई में रहते है। एक तरफ होते है अक्षय कुमार और करीना कपूर खान। तो दूसरी तरफ होते है दिलजीत दोसांझ और कायरा आडवाणी। फिल्म में दोनों ही कपल आईवीएफ से माता-पिता बनने की कोशिश करते है लेकिन डॉक्टर्स की गलती से कपल्स के स्पर्म इंटरचेंज हो जाते है। जिसके बाद फिल्म में असली धमाल शुरू होता है। इस फिल्म में आईवीएफ के मुद्दे को बड़ी ही कॉमेडी के साथ समझाया गया है। फिल्म के शुरू से लेकर आखिरी तक कॉमेडी का भरपूर टच है। ‘गुड न्यूज’ कहीं भी बैड न्यूज में तब्दील नहीं होती है।

हालांकि फिल्म में एक्टिंग की बात करें, तो फिल्म में सभी ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। अक्षय कुमार फिल्म में वरूण के किरदार में नजर आए। तो करीना उनकी वाईफ होती है। करीना और अक्षय कपल के रूप में खूब धूम मचाते है। दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी होते है। दोनों को फिल्म में देसी लुक दिया गया है। जो फिल्म में मसाला साबित हुआ। दिलजीत दोसांझ का देसी स्टाइल फिल्म में सभी को पसंद आया। तभी तो उनका हर डायलॉग कॉमेडी की तरह निकला है। हालांकि अब देखना ये होगा कि फिल्म ने जिस तरह पहले दिन धमाकेदार कलेक्शन किया। क्या ये जलवा आगे भी कामयाब रहता है या नहीं। ये भी पढ़ें:-करीना कपूर का सबसे बड़ा राज जानते थे अक्षय कुमार, अब हुआ खुलासा

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article