Gauhar Khan: फेमस अभिनेत्री गौहर खान इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। पिछले साल ही गौहर खान ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। अभी हाल ही में गौहर खान अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की थी। गौहर खान ने आखिरकार काफी इंतजार के बाद व्लाॅग क शेयर किया और जो उनके उमरा से जुड़ा है। कपल ने हाल ही में सऊदी अरब में अपना पहला उमराह बेटे जीशान के साथ पूरा किया। इस दौरान एक्ट्रेस इमोशनल हो गई।
माता-पिता बनने के बाद पहली बार उमराह गए कपल
गौहर खान ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है की एक्ट्रेस कहती हुई नजर आ रही है कि,’माता-पिता बनने के बाद हम पहली बार उमरा करने जा रहे हैं। बहुत ज्यादा मजा आने वाला है बहुत इबादत होने वाली है। रमजान में यह हमारे लिए बहुत खास है। हमने दुआ मांगी थी जब हम माता-पिता बन जाएंगे तब हम उमराह करने आएंगे यह हमारी तमन्ना और दुआ कबूल हुई। हम पहले मदीना जाएंगे और फिर मक्का जाएंगे। परिवार के साथ यह हमारा पहला मक्का और मदीना की ट्रिप होगी। मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं क्योंकि हमारे साथ जीशान भी है।’
View this post on Instagram
इमोशनल हुई गौहर खान
इस दौरान गौहर खान इमोशनल होती हुई नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने लिखा मैं बहुत ब्लेस्ड फुल कर रही हूं कि अल्लाह ने मुझे मां बनने का सौभाग्य दिया। इतनी बड़ी नेमत, मैं दुआ करी और अल्लाह ने कबूल की। मैं यहां अपने बच्चे और पति के साथ आई मैं अल्लाह को शुक्रिया कहती हूं। क्योंकि अल्लाह ने मेरी सभी दुआएं कबूल कर ली है।’ आपको बता दे गौहर खान ने 10 मई 2023 को एक बेटे को जन्म दिया है।
Read More-किंग कोहली को देख छोले भटूरे चिल्लाने लगे फैंस, फिर विराट भी नहीं रोक पाए हंसी, देखें मजेदार वीडियो
