इस समय वेब सीरीज लोग ज्यादा देख रहे हैं। इसका अलग ही क्रेज भी हो गया है। दुनिया में आपको हर तरह की फिल्में दिखाई दी जाती हैं। कहीं तो आप ऐसी भी फिल्में है, जो आप परिवार के साथ बैठकर बिल्कुल भी नहीं दे सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें हर हद को पार कर दिया गया था। इस लिस्ट में रानी चटर्जी से लेकर कंगना शर्मा तक की वेब सीरीज को शामिल किया गया है। आइए देखते हैं यह लिस्ट।
शोर (Shor)
शोर की जो तस्वीर आपको दिखाई दे रही है। इससे आप ये जान ही गए होंगे कि इस वेब सीरीज में कितने बोल्ड सीन दिए गए होंगे। यह वेब सीरीज उल्लू ऐप पर देखी जा सकती है।
गंदी बात (Gandii Baat)
गंदी बात वेब सीरीज ने तो सबको हैरान ही कर दिया था। फ्लोरा सैनी और अवनेशी जैन ने गंदी बात में एक दूसरे के साथ कई सारे बोल्ड सीन दिए थे, जिसकी वजह से वो चर्चा में भी रहे।
कविता भाभी (Kavita Bhabhi)
एम एक्स प्लेयर पर कविता भाभी जैसे ही रिलीज हुई, उसके बाद इस फिल्म ने धमाल मचा दिया। इस फिल्म को बस आप अकेले ही देख सकते हैं। क्योंकि इसमें बहुत ही ज्यादा बोल्ड सीन है।
मोना होम डिलीवरी (Mona Home Delivery)
मोना होम डिलीवरी जो कि एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी। इसमें कई सारे बोल्ड सीन है। इस सीरीज में कंगना शर्मा ने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन दिए थे।
मस्तराम (Mastram)
मस्तराम वेब सीरीज में रानी चटर्जी के साथ अंशुमन झा दिखाई दिए और इन दोनों ने मिलकर कई सारे हॉट सीन दिए थे। यह फिल्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी।
एक्सएक्सएक्स: अनसेंसर्ड (XXX: Uncensored)
जैसा कि इस वेब सीरीज का नाम है एक्सएक्सएक्स: अनसेंसर्ड। इस फिल्म में निर्माताओं ने बोल्ड सींस की भरमार कर दी थी।
Read more-Guess Who: फोटो में दिख रही इन नन्हीं सी बच्ची की मुस्कुराहट को पहचानना है काफी मुश्किल