Wednesday, March 29, 2023

KRK के सिर से उतरा फिल्म क्रिटिक का नशा, अब ज्वॉइन करेंगे RSS

अभी हाल ही में केआरके ने घोषणा की थी कि वो फिल्म का रिव्यू करना छोड़ने वाले हैं. आखिरी बार वे ऋतिक और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का रिव्यू करने वाले हैं. उन्होंने अब एक नया ट्वीट कर फैंस को हैरान कर दिया है. ट्वीट करके केआरके ने बताया कि वो आरएसएस ज्वाइन करने वाले हैं.

Must read

- Advertisement -

KRK to Join RSS: अपने ट्वीट्स को लेकर फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. तो वह अपने ट्वीट के कारण बहुत सारी मुसीबतों में भी पड़ जाते हैं.अभी हाल ही में केआरके ने घोषणा की थी कि वो फिल्म का रिव्यू करना छोड़ने वाले हैं. आखिरी बार वे ऋतिक और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का रिव्यू करने वाले हैं. उन्होंने अब एक नया ट्वीट कर फैंस को हैरान कर दिया है. ट्वीट करके केआरके ने बताया कि वो आरएसएस ज्वाइन करने वाले हैं.

केआरके का ट्वीट

- Advertisement -

हाल ही में केआरके ने एक ट्वीट करके फैंस को इस बारे में पूरी बात बताई है. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि- ‘ये फाइनल और कंफर्म है, मैं ऑफिशियली आरएसएस ज्वाइन करने के लिए नागपुर जाऊं उनके फैंस ने इस ट्वीट पर कमेंट करना.KRK Twitt

इस तरह फैंस ने किया रिएक्ट

उनके फैंस ने इस ट्वीट पर कमेंट करना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने इस पर लिखा कि- ‘आप मूवी रिव्यू में ही ठीक हैं.’ तो वहीं दूसरे ने लिखा कि वहां का भी रिव्यू सुनना चाहेंगे हम. तीसरे ने तो केआरके से ज्वाइन डे के व्लोग की मांग की है.

विक्रम वेधा है आखिरी

हाल ही में केआरके ने ट्वीट करके सबको कहा था कि विक्रम वेधा आखिरी फिल्म होगी, जिसका वो रिव्यू करने वाले हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा था कि ‘मेरे पास सिर्फ दो ही विकल्प थे. पहला कि मैं मुंबई छोड़ दूं और दूसरा कि फिल्मों का रिव्यू KRKकरना बंद कर दूं. तो मैंने दूसरा ऑप्शन चुना. क्योंकि बॉलीवुड के लोगों के पास मेरे खिलाफ झूठे केस करने के लिए मुंबई में काफी पॉलिटिकल सपोर्ट है.’ ज्ञात हो कि अभी हाल ही में केआरके को उनके विवादित ट्वीट के कारण ही पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. वो करीब 10 दिनों तक जेल में थे. ट्वीट कर उन्होंने अपने जेल में गुजारे दिनों के बारे में सब कुछ बताया था.

Read More-Deepika Padukone के फैंस के लिए बुरी खबर, एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ी अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

- Advertisement -

More articles

Latest article