Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों राखी सावंत अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। राखी सावंत ने दावा किया है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली है। लेकिन आदिल खान ने इस बात को मानने से साफ इंकार कर दिया है कि उनकी शादी राखी सावंत के साथ हुई है। आदिल खान के शादी न मानने पर अब ऐक्ट्रेस राखी सावंत ने भी रिएक्शन दिया है।
आदिल के बयान पर टूट गई राखी सावंत
राखी सावंत आदिल के इस बयान पर टूट गई है। जिसके लिए राखी सावंत ने धर्म बदल डाला उसी शख्स ने शादी को मानने से ही इंकार कर दिया है। आदिल खान के शादी से इंकार पर राखी सावंत टूट गई है और उन्होंने अपनी शादी को वैध बताते हुए कहा है कि, उसने मुझसे अपनी बहन की शादी के चलते 1 साल तक अपनी शादी को रिवील न करने के लिए कहा था। मैंने उस पर भरोसा किया और बिग बॉस मराठी सीजन 4 में चली गई। जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर आई तो मेरी लिमिट बाहर थी इसीलिए मैंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की। वह मुझसे बहुत प्यार करता है लेकिन उसने हमारी शादी को मानने से इंकार क्यों कर दिया? पक्का इसके पीछे उसकी फैमिली का दबाव ही होगा। मैंने गलत नहीं बल्कि सही किया है कई लोग इसे अवैध करते हैं लेकिन मैंने सही किया है मैं गलत नहीं हूं।”
View this post on Instagram
आदिल मुझसे बात नहीं कर रहे
राखी सावंत ने आगे बताते हुए कहा कि,”मेरी मां हॉस्पिटल में भर्ती है। उन्हें ब्रेन कैंसर है और मैं उनके लिए बहुत परेशान हूं। सुबह से आदिल मुझसे बात नहीं कर रहा है।आप उन से पूछिए कि वह मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे हैं। मुझे नहीं पता मेरे साथ ही ऐसी बुरी चीजें क्यों होती हैं?” आपको बता दें राखी सावंत के कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट पर नाम भी बदला हुआ दिखाई दे रहा है कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने आदिल खान से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया है राखी सावंत से फातिमा बन गई हैं।
Read More-Rakhi Sawant ने शेयर किया शादी का वीडियो, आदिल को वरमाला पहनाते दिखी एक्ट्रेस