Siddharth Shukla Mother Photo: बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला(Siddharth Shukla) भले ही आज इस दुनिया में ना हों लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें याद करते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला(Siddharth Shukla) के जाने के बाद फैंस उनसे जुड़ी कई सारी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ईश्वर सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की मां रीता एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है इस तस्वीर में रीता अपनी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं। सिद्धार्थ शुक्ला(Siddharth Shukla) की मां की तस्वीर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो गए हैं और इमोशनल कमेंट कर रहे हैं।
फैमिली के साथ दिखी सिद्धार्थ की मां
इस वक्त सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है इस तस्वीर को एक फैन ने ट्विटर पर शेयर किया है। तस्वीर में रीता शुक्ला सिद्धार्थ की बहनों,भतीजे और भतीजियों से घिरी हुई दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करने वाले फैन ने लिखा,”सिड की मौसी के साथ रीता मां और कजिन ब्रदर्स की एक तस्वीर मिली। मैंने पहले भी सिड के कजिन भाई की शादी में पोस्ट किया था यह लेटेस्ट तस्वीर है।”अब इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स भरपूर प्यार लुटा रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए हैं।
I received a picture of Rita Maa and Sid’s aunt and cousins, with Sid’s aunt I also posted before at Sid’s cousin’s wedding ☺️ it is a recent picture of a day.. .#SidharthShukla #RitaMaa#SidHearts #FamilyDubey pic.twitter.com/nHsKQrOit4
— Alin SidHearts❤ (@Dani_Sid_Shukla) January 9, 2023
Thanks for sharing .. Sorry but pic is incomplete without Sid 😭💔
— Anila SidHeart 💚 #SidharthShukla 💙 (@annieM05652822) January 10, 2023
I received a picture of Rita Maa and Sid’s aunt and cousins, with Sid’s aunt I also posted before at Sid’s cousin’s wedding ☺️ it is a recent picture of a day.. .#SidharthShukla #RitaMaa#SidHearts #FamilyDubey pic.twitter.com/nHsKQrOit4
— Alin SidHearts❤ (@Dani_Sid_Shukla) January 9, 2023
तस्वीर देख भावुक हुए फैंस
सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस इस तस्वीर को देखकर भावुक हो गए हैं। लोगों को अब सिद्धार्थ शुक्ला की याद आने लगी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,”आंटी जी के चेहरे पर स्माइल नहीं है पहले जैसी।”वहीं दूसरे ने लिखा,”सब में थोड़ा-थोड़ा सिड दिख रहा है शेयर करने के लिए थैंक यू#SidharthShukla”। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,”सिड के बिना तस्वीर अधूरी है।”