Friday, June 2, 2023

Famous Tv Actress: टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेसेस अब दिखती है ऐसी

Must read

- Advertisement -

Famous Tv Actress: 90 के दशक में बहुत सी अभिनेत्रियां लोगों के दिलों में राज करती थी. आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने कभी अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाया तो कभी रुलाया. आइए जानते हैं अब वह अभिनेत्रियां कहां और कैसी दिखती हैं.

मंदिरा बेदी

- Advertisement -

शांति सीरियल से 1994 में हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली मंदिरा बेदी आज टीवी और बॉलीवुड में काफी सक्रियMandira Bedi
है. 90 के दशक में दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.

साक्षी तंवर

टीवी के बॉलीवुड में अपना हुनर दिखाने वाली साक्षी तंवर ने ललिया पहली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी.Sakshi Tanwar फिर वह कहानी घर घर में पार्वती बनकर सब के दिलों पर राज करने लगी.

श्वेता कवात्रा

कहानी घर घर की, घर एक मंदिर रिश्ते, कुसुम जैसे कई सारे टीवी सीरियल में काम करने वाली श्वेता कवात्रा ने बहुतShweta Kawatra सालों टीवी पर अपने नाम का डंका बजाया. आखिरी बार उनको अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु में देखा गया था.

रेणुका शहाणे

सर्कस टीवी सीरियल के इंडस्ट्री में मशहूर होने वाली अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने बॉलीवुड में भी काम किया . वो अबRenuka Shahane
डायरेक्शन में अपना हाथ आजमा रही है

शिखा स्वरूप

चंद्रकांता सीरियल से हर घर में मशहूर हुई. शिखा स्वरूप बॉलीवुड में अलग पहचान बना चुकी है. साल 2011 में उन्हेंshikha svaroop
फिर से चंद्रकांता की स्टोरी में देखा गया था. 2012 में रामायण में कैकई के बाद उनको नहीं देखा गया और सोशल मीडिया पर भी वो एक्टिव नहीं है.

Read More-ये है Best Mileage वाली 7 Seater गाड़ियों की शानदार लिस्ट

- Advertisement -

More articles

Latest article