Famous Tv Actress: 90 के दशक में बहुत सी अभिनेत्रियां लोगों के दिलों में राज करती थी. आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने कभी अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाया तो कभी रुलाया. आइए जानते हैं अब वह अभिनेत्रियां कहां और कैसी दिखती हैं.
मंदिरा बेदी
शांति सीरियल से 1994 में हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली मंदिरा बेदी आज टीवी और बॉलीवुड में काफी सक्रिय है. 90 के दशक में दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.
साक्षी तंवर
टीवी के बॉलीवुड में अपना हुनर दिखाने वाली साक्षी तंवर ने ललिया पहली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर वह कहानी घर घर में पार्वती बनकर सब के दिलों पर राज करने लगी.
श्वेता कवात्रा
कहानी घर घर की, घर एक मंदिर रिश्ते, कुसुम जैसे कई सारे टीवी सीरियल में काम करने वाली श्वेता कवात्रा ने बहुत सालों टीवी पर अपने नाम का डंका बजाया. आखिरी बार उनको अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु में देखा गया था.
रेणुका शहाणे
सर्कस टीवी सीरियल के इंडस्ट्री में मशहूर होने वाली अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने बॉलीवुड में भी काम किया . वो अब डायरेक्शन में अपना हाथ आजमा रही है
शिखा स्वरूप
चंद्रकांता सीरियल से हर घर में मशहूर हुई. शिखा स्वरूप बॉलीवुड में अलग पहचान बना चुकी है. साल 2011 में उन्हें फिर से चंद्रकांता की स्टोरी में देखा गया था. 2012 में रामायण में कैकई के बाद उनको नहीं देखा गया और सोशल मीडिया पर भी वो एक्टिव नहीं है.
Read More-ये है Best Mileage वाली 7 Seater गाड़ियों की शानदार लिस्ट