Tuesday, March 28, 2023

मशहूर टीवी एक्ट्रेस Sana Amin Sheikh ने पति से लिया तलाक बताई बड़ी वजह कहा, ‘शादी के बाद हम…’

6 साल रिश्ते में रहने के बाद सना अमीन शेख ने अपने पति से तलाक ले लिया है। अपने काफी पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया है। हालांकि इनके तलाक से इनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। एक्ट्रेस ने तलाक लेने के पीछे की वजह भी बताई है अभी हाल ही में इंटरव्यू दिया है।

Must read

- Advertisement -

Sana Amin Sheikh Divorce : टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री सना अमीन शेख आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है सना अमीन शेख ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट टीवी सीरियल शो में काम किया है। सना Sana Amin sheikh अमीन शेख ने ’कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, कृष्णा दासी, प्रतिज्ञा, जैसे कई मशहूर टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। वही इस वक्त सना अमीन शेख अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। दरअसल सना अमीन शेख इस वक्त अपने तलाक को लेकर चर्चा में बनी हुई है।

6 साल बाद अपने पति से अलग हुई सना अमीन शेख

- Advertisement -

सना अमीन शेख ने शो के डायरेक्टर से ही शादी कर ली थी सना अमीन शेख ने डायरेक्टर एजाज शेख से शादी की थी। इनकी मुलाकात ’कैसी यारियां सीजन 2’ के प्रमोशन शूट के दौरान हुई थी। पहले इन दोनों के बीच दोस्ती हुई फिर प्यार Sana Amin sheikhहो गया और दोनों ने 14 जनवरी 2016 में शादी कर ली। 6 साल रिश्ते में रहने के बाद सना अमीन शेख ने अपने पति से तलाक ले लिया है। अपने काफी पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया है। हालांकि इनके तलाक से इनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। एक्ट्रेस ने तलाक लेने के पीछे की वजह भी बताई है अभी हाल ही में इंटरव्यू दिया है।

तलाक लेने के बताई वजह

टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री सना अमीन शेख ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपने तलाक को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है, एक्ट्रेस ने बताया कि, ’1 महीने एक दूसरे को जानने के बाद हम ने शादी की थी। लेकिन Sana Amin sheikh हम दोनों के पास समय नहीं था और हम दोनों एक दूसरे के साथ समय नहीं बिता पाए। हमारे बीच कंपैटिबिलिटी इशू थे। शादी के 6 साल बाद हम लोग अलग हो गए ।हम लोगों ने कई बार सुलह करने की कोशिश की कई बार इस रिश्ते को बचाने की कोशिश की लेकिन जब हम दोनों ही एक रिश्ते में एक छत के नीचे कुछ नहीं है तो अलग होना ही बेहतर है। हम दोनों अधिकारिक तौर से अलग हो चुके हैं।’

Read More-मालदीव में छुट्टियों के ऐसे मजे ले रही है Aamna Sharif, लेटेस्ट तस्वीरों ने बरपा दिया इंटरनेट पर कहर

- Advertisement -

More articles

Latest article