बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर केके का बीती रात कोलकाता में निधन हुआ । जब वो स्टेज शो कर रहे थे उसी दौरान उनको दिल का दौरा पड़ गया और उनका निधन हो गया । अब खबर आ रही है कि उनके सिर पर चोट के निशान प्राप्त हुए हैं। अब यह केस कोलकाता पुलिस ने दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि केके के सिर और चेहरे पर चोट के निशान देखे गए हैं। हालांकि अभी यह रिपोर्ट सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम के बाद ही निधन की असली वजह सामने आ पाएगी।
चोट के निशान
सूत्रों के अनुसार केके के दो चोटे दिखाई दे रही है। एक चोट माथे पर और दूसरी चोट उनके मुंह के पास लगी है। पोस्टमार्टम के बाद चोट के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी। इसी के साथ ही डॉक्टर का यह भी कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही असली वजह भी सामने आएगी।
पुलिस ने दर्ज किया केस
कोलकाता के न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में केके के निधन के बाद अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से इस बात की भी जांच करना शुरू कर दिया है कि क्या ऑडिटोरियम में लोगों की संख्या में लिमिट से ज्यादा थी। एसी काम कर रहे थे। इसके अतिरिक्त पुलिस जांच कर रही है जिसकी वजह से के दौरान दिल का दौरा पड़ा।
इसे भी पढ़ें-Shilpa Shetty देखने पहुंची आईपीएल 2022 का फाइनल, इस दौरान कर दी ऐसी गलती, हो गई ट्रोल