Shalin Bhanot And Daljit Kaur: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा दलजीत कौर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। दलजीत कौर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक मशहूर टीवी सीरियल शो में काम किया है। दलजीत कौर के प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार रही है उतनी ही पर्सनल लाइफ खराब नहीं है। दलजीत कौर की शादी के मशहूर अभिनेता शालीन भनोट के साथ हुई थी। लेकिन इनकी शादी कामयाब नहीं हुए दलजीत कौर और शालीन भनोट का रिश्ता कुछ दिन तक रहने के बाद तलाक तक पहुंच गया। यह दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे लेकिन इन दोनों की तलाक की खबरों ने फैंस को एकदम से झटका दे दिया। आज दलजीत कौर अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक बार दलजीत कौर ने बताया था कि उनके एक्स हसबैंड शालीन भनोट उन्हें बहुत पीटते थे।
दलजीत ने लगाए थे घरेलू हिंसा के आरोप
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दलजीत ने शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा के कई सारे गंभीर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं दलजीत ने शिकायत में शालीन को एग्रेसिव नेचर वाला इंसान भी बताया था। दलजीत कौर ने शालीन भनोट के गुस्से होने के सबूत भी कई सारे दिए थे। उन्होंने बताया था कि शालीन भनोट उन्हें अक्सर पीटा करते थे। इन दिनों शालीन भनोट बिग बॉस में टीना के साथ इश्क लड़ाते हुए सुर्खियों में बने हुए हैं। शालीन भनोट बिग बॉस 16 में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
2015 में दे दिया था तलाक
आपको बता दें दलजीत कौर और शालीन भनोट ने एक दूसरे को शादी के 6 साल बाद तलाक दिया था। दरअसल शादी के 3 साल बाद दलजीत कौर ने एक बेटे को जन्म दिया बेटे के जन्म के बाद इन दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और धीरे-धीरे इन दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। फिर 2015 में इन दोनों ने तलाक दे दिया इनकी तलाक की खबरों से फैंस को एकदम से झटका लगा था। हालांकि तलाक से पहले दलजीत और शालीन नच बलिए 4 में भी एक साथ नजर आए थे और इन दोनों ने ट्रॉफी भी जीती थी।लेकिन फिर भी इनका रिश्ता कामयाब नहीं हो पाया।