Friday, June 2, 2023

हर रोज सोनू सूद से इतने लोग मदद के लिए करते हैं रिक्वेस्ट, एक्टर ने शेयर की आंकड़े की लिस्ट

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. अपनी दरियादिली के चलते चारों तरफ से एक्टर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों की मदद से शुरू हुआ ये हेल्प कैंपेन एक बड़ा रूप ले चुका है. सोनू सूद के पास हर दिन कई हजारों में मदद करने के लिए लोगों के मैसेज आते हैं. लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर अपने घर नहीं पहुंच पाने को लेकर काफी ज्यादा परेशान थे. कई लोग तो पैदल ही अपने गांव के लिए निकल पड़े थे. लेकिन उस संकट औj समस्या भरे हालात में सोनू सूद इन मजदूरों के लिए बड़े मसीहा बनकर आए और एक झटके में लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. जिसे अभी भी लोग याद करते हैं.

- Advertisement -

ये भी पढ़ें:- आदिवासी लड़की की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, बोले-आंसू पोंछ ले बहन किताब और घर नया होगा

एक्टर का ये मदद के सिलसिला अभी थमा नहीं है. लगातार उनकी ओर से जरूरमंद लोगों के लिए हेल्प का हाथ बढ़ाया जा रहा है. देश क्या अब तो विदेश तक सोनू सूद मदद पहुंचा रहे हैं. ये वो लोग हैं जो लॉकडाउन के बाद विदेशों में ही फंस कर रह गए हैं. जिनके मसीहा अब एक्टर बन रहे हैं. इसी बीच सोनू सूद ने एक बड़ा आंकड़ा शेयर किया है. जिसके जरिए उन्होंने बताने की कोशिश की है कि कितने लोग हर दिन उनसे हेल्प के लिए कॉन्टैक्ट करते हैं.Sonu Sood गुरूवार को इसी का एक ब्यौरा सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है. जिसे देखने के बाद आप भी हैरान होने वाले हैं. जी हां एक-एक दिन में इतने लोगों की रिक्वेस्ट आना वाकई चौंकाने वाली बात है, और ऐसे में एक साथ सभी की मुश्किलों को हल कर पाना भी आसान नहीं है.

सोनू सूद ने ट्विटर पर आंकडे का जिक्र करते हुए लिखा है कि, “1137 मेल, 19000 फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टा मैसेज और 6741 ट्विटर मैसेज. जो सिर्फ आज के हैं. जिन्होंने उनसे मदद मांगी है. औसतन देखें तो हर दिन करीब इतनी ही रिक्वेस्ट मेरे पास आती है. ऐसे में एक अकेला इंसान होने के नाते सभी तक मदद पहुंचाना असंभव हो जाता है. लेकिन इसके बावजूद मैं ये कोशिश जरूर करता हूं कि किसी को कोई परेशानी न हो.” Sonu Soodइसके साथ ही ट्वीट में एक्टर ने ये भी लिखा है कि, मैं इस बात के लिए माफी चाहता हूं यदि कभी किसी का मैसेज मिस कर दिया हो तो. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनू सूद ने बहुत से प्रवासी मजदूरों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने की पूरी सहायता की है. खास बात तो ये है कि एक्टर इस पर एक किताब भी लिख रहे हैं जो जल्द ही मार्केट में आने वाली है.

ये भी पढ़ें:- सोनू सूद के नाम पर महिला ने अपने बच्चे का रखा नाम, रियलिटी शो में खुशी से झूमे अभिनेता

- Advertisement -

More articles

Latest article