टीवी और बॉलीवुड की क्वीन एकता कपूर ने अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपना नाम लिख दिया है। 2019 में एकता कपूर ने सबसे ज्यादा और सबसे बेहतरीन कंटेंट सोशल मीडिया पर लोगों तक पहुंचाया। जिसके बाद अब एकता कपूर अपनी टीम के साथ अपनी सुपर पॉपुलर और बोल्ड कंटेंट ‘रागिनी एमएमएस सीजन 2’ (Ragini MMS Season 2) में काफी बिजी है। जिसकी झलकियां एकता कपूर ने अपने फैन्स को भी दिखाने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं एकता कपूर ने #Hello ji के सस्पेंस को भी एक बार फिर बरकार रखा है। जिससे जानने के लिए फैन्स काफी बेकरार है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एकता कपूर ने एक वीडियो शेयर की है। जिसमें एकता कपूर अपनी टीम के साथ मीटिंग कर रही है। इस दौरान एकता कपूर और उनकी टीम रागिनी एमएमएस सीजन 2 पर चर्चा हो रही है। और सोचा जा रहा है कि कैसे रागिनी एमएमएस 2 में चमक-धमक के साथ नमक को भी जोड़ा दिया। वीडियो में एकता कपूर कहती है कि रागिनी एमएमएस 2 रहा है और इस इंटरनेट के रिकॉर्ड को तोड़ोंगे। इस दौरान एकता कपूर रागिनी एमएमएस 2 में चमक धमक और नमक की बात करती है। जिसे सुन वहा मौजूद पूरी टीम हैरान रह जाती है और नमक के बारे में पूछती है। इसके बाद एकता कपूर किसी को फोन करती है और कहती है हेलो जी। वही सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है और हर कोई जानना चाहता है कि हेलो जी कौन है।
https://www.instagram.com/p/B5HkkDOgIRH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
हालांकि, इसके अलावा हाल ही में एकता कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केटीना’ के बारे में बताया है। जिसमें एक्ट्रेस दिशा पटानी नजर आने वाली है। इस फिल्म में दिशा पटानी के एक्सक्लूसिव लुक को भी शेयर किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें:- एकता कपूर ने शेयर किया Naagin 4 का प्रोमो, टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस का दिखा नागिन अवतार, देखें वीडियो