Bollyood Actress Durga Pooja: देश भर में नवरात्रि से लेके दुर्गा पूजा की धूम है. इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सेलेब्स भी किसी से पीछे नहीं है. बी टाउन में कई बंगाली ब्यूटी अपनी धाक जमाए हुए हैं.ऐसे में हर साल ये हीरोइनें दुर्गा पूजा के मौके पर दुर्गा पंडाल धजकर पहुंचती हैं और भक्ति के रंग में दिखाई देती हैं. इस बार भी बॉलीवुड हीरोइने एक से बढ़कर एक शानदार लुक्स में दुर्गा पंडाल में शिरकत करने के लिए पहुंच रही हैं और यहां से इनके लुक्स सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. और इस अंदाज के फ़ैन्स दीवाने हो गए हैं.
हरी साड़ी में कहर ढाई रानी मुखर्जी
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का हरी साड़ी में लुक इस साल सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. रानी मुखर्जी हरे और नीले रंग की बंगाली सिल्क साड़ी मे बेहद खूबसूरत अंदाज में दुर्गा पंडाल में शिरकत करने के लिए पहुंची. रानी ने अपने लुक को चोकर, बिंदी और गजरे के साथ पूरा किया था.
View this post on Instagram
काजोल और युग ने पंडाल में खिलाया खाना
इसके साथ ही अभिनेत्री काजोल भी अपने बेटे युग देवगन के साथ हर साल की इस साल भी पूजा करने के लिए पहुंची. काजोल और युगे पंडाल में आए सभी लोगों को खाना खिलाया. इस दौरान मां-बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
तनीषा मुखर्जी का खूबसूरत अदाकारीअंदाज
बॉलीवुड अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी ने इस बार भी पंडाल में ग्लैमर का तड़का लगाया. तनीषा मुखर्जी ऑर्गेंजा साड़ी में दिखाई दीं. वहीं उनके बैकलेस ब्लाउज पर हर किसी की नजरें थमने का नाम ही नही ले रही थी . इसके साथ ही तनीषा ने अपने लुक को हैवी चोकर और हाई बन के साथ पूरा किया था.
View this post on Instagram
आयान मुखर्जी भी पहुंचे पंडाल
फिल्म मेकर आयान मुखर्जी भी बंगाली हैं और हर साल दुर्गा पंडाल में दुर्गा पूजा करने के लिए पहुंचते हैं. इस साल भी ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज होने के बाद आयान मुखर्जी पंडाल में दुर्गा दर्शन करने के लिए पहुंचे.
View this post on Instagram
सुनोमा चक्रवर्ती का बंगाली लुक
अभिनेत्री और कॉमेडियन सुनोमा चक्रवर्ती के लुक पर भी हर किसी की नजरे थमी रह गईं. सुमोना पीले रंग की बंगाली साड़ी में बला सी खूबसूरत दिखाई दे रही थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने इस लुक को लाल रंग के हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पूरा किया था.
View this post on Instagram
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुमोना इस दौरान पंडाल में अपना टैटू भी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही थी. हीरोइनों के लुक दुर्गा पंडाल से सोशल मीडिया तक खूब छाए हुए हैं.