Saturday, April 1, 2023

निर्माता-निर्देशक की वजह से इस एक्ट्रेस के करियर पर लग गया था दाग, करा दिया था आपत्तिजनक सीन शूट

आयशा जुल्का का करियर भी काफी चर्चा में रहा है। 1993 में आई फिल्म दलाल ने उनके एक सीन ने उनके करियर पर दाग लगा दिया था। यह गलती फिल्म के निर्माता और निर्देशक की थी। इसके बाद उन्होंने काफी लड़ाई भी लड़ी थी

Must read

- Advertisement -

Aayesha julka: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आयशा जुल्का ने अपने करियर की शुरुआत खिलाड़ी फिल्म से की थी । 1992 में रिलीज हुई फिल्म खिलाड़ी के लिए इन्हें फिल्म फेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड दिया गया था। इन्होंने इस फिल्म में आमिर खान के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन आपको बता दें आयशा जुल्का का करियर भी काफी चर्चा में रहा है। 1993 में आई फिल्म दलाल ने उनके एक सीन ने उनके करियर पर दाग लगा दिया था। यह गलती फिल्म के निर्माता और निर्देशक की थी। इसके बाद उन्होंने काफी लड़ाई भी लड़ी थी हालांकि इसके बाद फिल्मों में काम करने का मौका मिला लेकिन उनके करियर में यह एक बहुत बड़ा दान दिया गया।

इस बोल्ड सींस की वजह करियर पर लग गया दाग

- Advertisement -

आपको बता दें दलाल फिल्म में अभिनेत्री ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम किया था। लेकिन फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से पहले एक्सप्रेस ने शर्त रख दी थी कि वह कोई भी बोल्ड सीन नहीं करेंगी। जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की पत्नी ने उन्हें समझाएं कि उनके पति एक बहुत बड़े डायरेक्टर हैं वह ऐसे गलत से नहीं करेंगे। लेकिन जब Dalalफिल्म शूट हो गई उसके बाद उसके पास एक कार का फोन आया और उसने पूछा कि आप को शुरुआती करियर में ही बोल्ड सीन करने की क्या जरूरत पड़ गई? इतना सुनने के बाद एक्ट्रेस दंग रह गई। दरअसल फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने दुष्कर्म के एक सीन शूट करने के लिए आयशा के बॉडी डबल का इस्तेमाल कर लिया था। बोल्ड और आपत्तिजनक सीन शूट करा दिया था। आयशा को ऐसा लगा कि उनके साथ धोखा हुआ तो उन्होंने केस कर दिया।

उठा लिए थे कानूनी कदम

आयशा ने कहा कि उनके साथ धोखे से ऐसा किया गया है उन्हें इस सीन शूट करने के बारे में कुछ नहीं बताया गया था। उन से झूठ बोलकर बॉडी डबल की गई है। लेकिन निर्माता और निर्देशक ने कहा की आयशा जुल्का को सब पता था लेकिन वह झूठ बोल रही है। इसके बाद आयशा ने कानूनी कदम उठाए। जिसके बाद निदेशक पार्थो घोष ने प्रकाश मेहरा के लेटर Ayesha Jhulkaहेड पर आयशा से माफी मांगी और इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने उनके इजाजत के बिना बॉडी डबल और आपत्तिजनक सीन शूट करा दिया था।

Read More-एक्टिंग में नहीं बल्कि इसमें बनाना चाहती थी Madhuri Dixit अपना करियर, लेकिन फिर…

- Advertisement -

More articles

Latest article