Wednesday, June 7, 2023

मजबूरी के कारण सेमी न्यूड सीन के लिए तैयार हो गयीं थी ये हिरोइन, बॉलीवुड से पहले बार में करती थीं डांस

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय ने फिल्म जगत को कई सारी फिल्में दी है। शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रीना ने कई सारी फिल्में की और नंबर 1 हिरोइन बन गयी थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म जगत में आने से पहले ही रीना एक बार में नाचने का काम करती थीं। इससे वो अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद करती थीं। रीना एक गरीब परिवार से थी, जिसके कारण वो काम की तलाश कर रहीं थीं। पर जब उनको बार डांसर का काम मिला तो परिवार की स्थिति देख कर उन्होंने ये काम करने का फैसला ले लिया।

मजबूरी का उठाया फायदा

- Advertisement -

रीना

पर एक दिन उनके जीवन में खुशी का सूरज निकला और एक फिल्म निर्माता ने रीना को देखा। इन फिल्म डायरेक्टर का नाम बीआर इशारा था। जिसके बाद रीना बॉलीवुड की ओर बढ़ गयी। प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार रीना की मजबूरी जानकर उन्होंने रीना राय से अपने हिसाब से काम करवाया और कैमरे के आगे अपने हिसाब से पेश किया।

रीना 1

रीना रॉय को लॉन्च करने के लिए फिल्म ‘नई दुनिया नए लोग’ के लिए बात चली। फिल्म में रीना के अपोजिट डैनी थे। पर ये फिल्म किसी कारण से ना बन सकी। लेकिन इसके कारण रीना बीच में फंस गयी। डायरेक्टर इशारा भी रीना को छोड़ना नहीं चाहते थे। इसका मुख्य कारण था कि वो रीना से फिल्म में सेमी न्यूड सीन करवाना चाहते थे। इससे पूर्व इशारा ने कई हिरोइन को अप्रोच किया था, लेकिन कोई राजी ना हुईं। इसीलिए उस समय रीना ही थी जो कि ये काम कर सकती थीं।

रीना 2
इसीलिए बिना देरी किये डायरेक्टर इशारा ने रीना रॉय को अपनी फिल्म ‘जरूरत’ से लॉन्च किया। उस वक्त की ये बहुत बोल्ड फिल्म थी। इसमें कई सारे सीन में रीना इंटिमेट सीन भी दिये थे। इस फिल्म में एक रेप सीन भी था। जिसमें रीना को सेमी न्यूड होना पड़ा था। ये फिल्म जब रिलीज हुई थी, तो रीना काफी हिट हो गयी थीं। इस फिल्म में रीना सीधी साधी गांव की लड़की का रोल अदा किया था, जिसका सभी लोग फायदा उठाते हैं।

रीना 3

फिल्म के कारण रीना को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा। लेकिन जब रीना की जिंदगी में शत्रुघ्न सिन्हा की एंट्री हुई रीना का जीवन बदल गया। उनके साथ रीना ने कालीचरण फिल्म में काम किया। इसके डायरेक्टर सुभाष घई थे। उस वक्त सुभाष घई अपनी पहली फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे। इस फिल्म में काम करने के बाद से ही रीना रॉय की किस्मत बदल गयी।

इसे भी पढ़ें-Social Media पर फोटो शेयर करना Influencer को पड़ा भारी, सरकार ने की सख्ती, दर्ज हुआ केस

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article