National Film Awards 2024: देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को होस्ट किए गए नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में सभी विनर्स को देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया है। जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, ऋषभ शेट्टी, नीना गुप्ता समेत बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे शामिल है। जहां ऋषभ शेट्टी को नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया तो वहीं मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजे गए ऋषभ शेट्टी
ऋषभ शेट्टी को कांतारा के लिए बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किए जाने पर ऋषभ शेट्टी ने कहा कि,’मैं बहुत खुश हूं। हमने एक नहीं दो अवार्ड जीते हैं जिससे यह पल और भी इंजॉय करने वाला हो गया है। हर फिल्म का एक असर होता है हमारा मकसद ऐसी फिल्में बनाना है जो समाज में बदलाव या असर लाए। मैं दर्शकों को धन्यवाद देता हूं। नेशनल अवार्ड एक कलाकार के लिए बहुत प्रतिष्ठित पुरस्कार है।’
🏆70th National Film Awards🏆
BRAHMASTRA- PART 1: SHIVA receives the award for Best Film in AVGC (Animation, Visual Effects Gaming & Comic) at the #70thNationalFilmAwards #NationalFilmAwards pic.twitter.com/bc0laHDSyH
— PIB India (@PIB_India) October 8, 2024
मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के अवार्ड
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने हाथों से मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा है। अवार्ड हासिल करने के बाद उन्होंने एक स्पीच भी दी थी और लोगों को कभी हार ना मानने की सलाह दी। वही करण जौहर को भी नेशनल अवार्ड से नवाजा गया। नीना गुप्ता को भी बेस्ट एक्ट्रेस इन सर्पोटिंग रोल का खिताब मिला है।
Read More-जन्म से पहले ही दीपिका पादुकोण की बेटी ने बॉलीवुड में किया डेब्यू, रणवीर सिंह ने खुद किया खुलासा
