Sunday, June 4, 2023

Video: शादी के बाद Dipika Kakkar की ननद सबा की बदल गई है जिंदगी, खेत मे पिकनिक मनाने पहुंची शोएब की बहन

शादी के बाद सबा की जिंदगी बदल गई है और वह शहर से गांव में भरपूर आनंद ले रही हैं। इन दिनों वह अपने पति और बाकी घर वालों के साथ गांव पर हैं।

Must read

- Advertisement -

Saba Ibrahim Video: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ की ननंद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम एक मशहूर यूट्यूबर है। अभी हाल ही में सबा इब्राहिम की शादी हुई थी। जिसमें सबा के भाई शोएब इब्राहिम और भाभी दीपिका कक्कड़ ने बहुत सारी तैयारियां की थी। शादी के बाद सबा की जिंदगी बदल गई है और वह शहर से गांव में भरपूर आनंद ले रही हैं। इन दिनों वह अपने पति और बाकी घर वालों के साथ गांव पर हैं। जहां से उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सबा पति और घरवालों के साथ खेत पर पिकनिक मना रही हैं|

खेत पर पिकनिक मनाने पहुंची सबा

- Advertisement -

सबा इब्राहिम ने यू ट्यूब व्लांग में दिखाया है कि वह खेत पर पिकनिक मनाती हुई नजर आ रही हैं। पति और घरवालों के साथ इलाहाबाद के मदारपुर स्थित खेत में पिकनिक के लिए गई हुई हैं। सबा पहली बार खेत पर पिकनिक मनाने पहुंची है और वहां पर उन्होंने बाग के अमरुद भी खाए हैं सबा ने बताया है कि उन्हें यह सब फिल्मी सीन टाइप वाला लग रहा है। इतना ही नहीं खेत में उन्होंने चूल्हे की रोटी अभी खाई है। सबा ने कहा कि वह यह कभी भी वह भूल नहीं पाएंगी।

गांव की लाइफ इंजॉय कर रही है सबा

इन दिनों सबा इब्राहिम गांव की लाइफ को एंजॉय कर रही है इतना ही नहीं सबा अपने पति सनी के साथ नोकझोंक भी करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने पति के साथ क्षेत्र में पिकनिक के दौरान गेम भी खेला है। वह अपने ससुराल वालों के साथ काफी इंजॉय कर रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सबा शादी के बाद कितनी खुश हैं। सनी ने अपनी पत्नी को मोदाह के पॉपुलर मोमोज भी खिलाएं हैं।

Read More-आखिर क्यों Ajay Devgan का पीछा कर रही हजारों लोगों की भीड़? एक्टर ने वीडियो शेयर कर खुद बताई वजह

- Advertisement -

More articles

Latest article