हाल ही में पंजाब पुलिस ने कट्टरपंथी सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ में कार्यवाही की, जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर निशाना साधा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी चुप्पी तोड़ी.
दिलजीत दोसांझ की स्टोरी
इंस्टाग्राम स्टोरी पर दलजीत ने पंजाबी में लिखा मेरा पंजाब फलता फूलता रहे. सिंगर और एक्टर ने अपनी पोस्ट में हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया. फिलहाल कंगना ने सीधे तौर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
इससे पूर्व कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर दिलजीत को पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ चेतावनी दी थी. उन्होंने ‘पोल्स आ गई पोल्स’ का इस्तेमाल किया जो पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गया. स्टोरी पर पोस्ट में दलजीत दोसांज को चेतावनी देते हुए लिखा था कि
“ खालिस्तानियों का समर्थन करने वाले सभी लोगों को अगला नंबर याद है तुम्हारा है, पोल आ चुकी है. ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था.देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब महंगी पड़ेगीय पुलिस यहां है. अब वे जो चाहें कर सकते हैं. देश को धोखा देना या इसे नष्ट करना चाहते हैं. यह आपको बहुत महंगा पड़ेगा. “
कंगना का एक और पोस्ट
उन्होंने एक और पोस्ट किया जिसमें लिखा कि
“ पहले तो ये दिलजीत दोसांझ बड़ी धमकियां देता था. इसके खालिस्तानी सपोर्टर्स ट्रेंडेड कंगना को पेल दिया एक हफ्ते के लिए, अब कहां छुप के बैठे हैं सब? किसके दम पर उछल रहे थे और अब कैसे डर से दुबक गए हैं?? प्लीज एक्सप्लेन!!”
कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच सोशल मीडिया पर वार 2020 में शुरू हुई थी. जब दिलजीत दोसांझ ने उन्हें झूठा दावा करने के लिए सही किया था कि किसान विरोध में भाग देने वाली एक बुजुर्ग सिख महिला शाहिन बाग दादी बिलकिस बानो जैसी महिला थी. उनके बीच ट्विटर युद्ध छिड़ गया जहां दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा था.
Read More-Mercury Transit 2023: मीन राशि में बन रहा नीचभंग राजयोग, इन राशियो को मिलेगा लाभ