बॉलीवुड एक्टर कार्तिक, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर पहले ही धमाल रचा रखी थी लेकिन अब फिल्म का गाना भी आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। दरअसल हाल ही में फिल्म का गाना ‘धीमे धीमे’ रिलीज हुआ है। जिसे लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया है। सोशल मीडिया पर इस गाने को एक दिन में 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गानें को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की आवाज में है। जो पहले ही लोगों को फेवरेट सिंगर्स में से एक है। बता दे कि फिल्म का ये गाना एक पार्टी सॉग है। जिसे टोनी कक्कड़, तनिष्क बागची और मेल्ली डी ने मिलकर बनाया है।
फिल्म के गाने से पहले ट्रेलर ने भी इसी तरह सोशल मीडिया पर धमाल मचाई थी। फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिला। जिससे साफ है कि फिल्म में भी जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का अलग ही किरदार देखने को मिलेगा। जहां अब तक कार्तिक हर फिल्म में अपनी हॉटनेस के साथ एंट्री मार रहे थे। तो वही इस फिल्म में कार्तिक पहली बार पूंछ के साथ नजर आने वाले है। जिसमें वह काफी स्वीट लग रहे है। इसी तरह भूमि पेडनेकर भी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की वाईफ बनी हुई है। और उनका अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आया है। वही बात करें अनन्या पांडे की, तो वह इस फिल्म में हर बार कि कहर ढाह रही है।
बता दें कि ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। जिसका निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। हालांकि बता दे कि ‘पति पत्नी और वो’ 1970 के दशक में भी आ चुकी है। कार्तिक आर्यन की ये फिल्म उसी फिल्म का रूपांतरण है। 1970 में बनी पति पत्नी और वो भी साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म रही थी। इस फिल्म में संजीव कुमार लीड रोल में थे और दूसरी तरफ पत्नी के किरदार में विद्या सिन्हा और सेक्रेटरी के रोल में रंजीता कौर थी। ये भी पढ़ें:- कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के छुए पैर, निभाया ;धर्मा रिवाज&;